इंदौर। संभागायुक्त नेनगरीय निकायों के अधिकारियों की कल बैठक ली, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना की अधूरी प्लानिंग करने पर गहरी नाराजगी जताई और संबंधित इंजीनियर, सीएमओ और कंसल्टेंट के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश दिए। दरअसल पीथमपुर में श्रमिकों के लिए एक साथ 12 टॉवर का काम शुरू किया था, जिसमें अधूरा निर्माण पड़ा है। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय निकाय श्री एस.के. सिन्हा, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण इंदौर श्री पी. के. उपाध्याय, झाबुआ के संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम सहित संभाग के अन्य सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संभाग में 56 हज़ार आवास बनाए गए हैं। पीथमपुर में वर्ष 2017-18 से शुरू काम अभी तक पूर्ण नहीं होने पर संभागायुक्त द्वारा नाराज़गी जतायी गई। वहीं पीथमपुर में एक साथ बारह टावर का काम शुरू कर अधूरा निर्माण कार्य छोड़ने पर उन्होंने तत्कालीन अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय जाँच संस्थित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रमिक रूप से एक-एक टावर लेकर निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करें, क्योंकि पीथमपुर में श्रमिक वर्ग अधिक है और उन्हें आवास के लिए यह उपयुक्त विकल्प साबित होगा। संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने मांडू के तालाबों को ऐतिहासिक बताया और सीएमओ को निर्देश दिए कि यहाँ के तालाबों का संरक्षण करें। तालाब में पानी आने के सभी चैनल को अभियान चलाकर साफ़ करें ताकि पानी यहाँ आ सके। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि इन तालाबों से खेती के लिए भी पानी ले लिया जाता है जिससे तालाब सूख जाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved