img-fluid

दिल्ली सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा, आतिशी के पास 13 विभाग

September 21, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री आतिशी (chief minister atishi) ने अपने पास 13 विभाग रखे हैं. कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज (Cabinet Minister Saurabh Bhardwaj) को 8 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. गोपाल राय (Gopal Rai) को तीन और कैलाश गहलोत को 5 विभाग दिए गए हैं. इमरान हुसैन को दो और मुकेश अहलावत को 5 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है.

गोपाल राय के पास पर्यावरण समेत तीन विभाग होंगे. कैलाश गहलोत परिवहन, महिला एवं बाल विकास समेत चार विभागों का प्रभार संभालेंगे. इमरान हुसैन खाद्य आपूर्ति और चुनाव विभाग का प्रभार संभालेंगे. मुकेश अहलावत दिल्ली के एससी-एसटी मंत्री बनेंगे, साथ ही श्रम समेत चार और विभाग भी संभालेंगे.


आतिशी के पास रहने वाले विभागों में पीडब्ल्यूडी, पॉवर, एजुकेशन, हायर एजुकेशन, ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन, पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट, रेवेन्यू, वित्त, प्लानिंग, सर्विस, विजिलेंस, वाटर, लॉ, जस्टिस एंड लेजिसलेटिव अफेयर विभागों हैं. इसके अलावा वो विभाग भी सीएम के पास ही रहेगा जो किसी अन्य मंत्री को नहीं दिया गया है. कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज को 8 विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. इनके पास अर्बन डेवलपमेंट, इरिगेटन एंड फ्लूड कंट्रोल, स्वास्थ्य, इंडस्ट्री, आर्ट-कल्चर एंड लैग्वेंज, टूरिज्म, सोशल वेलफेयर, कोऑपरेटिव विभाग का जिम्मा रहेगा.

गोपाल राय जो तीन मंत्रालय दिए गए हैं उसमें डेवलपमेंट, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ शामिल हैं. गोपाल राय पिछली सरकार में भी मंत्री थे और इनमें से अधिकतर मंत्रालय पहले से उनके पास रहे हैं. आतिशी सरकार में कैलाश गहलोत को ट्रांसपोर्ट, एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म, इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, गृह, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गहलोत पिछली सरकार में भी मंत्री थे और इस बार भी उन्हें कैबिनेट में शामिल किया गया है.

कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन को फूड एंड सप्लाई और इलेक्शन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, नए कैबिनेट मंत्री बने मुकेश अहलावत को गुरुद्वारा चुनाव, एस-एसटी, लैंड एंड बिल्डिंग, लेबर और एम्प्लॉयमेंट विभाग का जिम्मा सौंपा गया है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद अब दिल्ली की कमान आतिशी के हाथ में सौंपी गई है. आतिशी के साथ-साथ 5 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. आतिशी पहले भी केजरीवाल सरकार में मंत्री रह चुकी है. वहीं, मौजूदा सरकार के चार मंत्री भी पिछली सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मुकेश अहलावत को पहली बार सरकार में शामिल किया गया है.

Share:

MP: शिक्षा मंत्री ने अतिथि शिक्षकों वाले बयान पर खेद व्यक्त किया, जानिए क्या बोले

Sat Sep 21 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (MP Education Minister Rao Uday Pratap Singh) का एक बयान सरकार के लिए परेशानी बन गया है। दरअसल अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा था कि वह मेहमान की तरह हैं। मेहमान बनकर आओगे और घर में कब्जा कर लोगे क्या […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved