इंदौर। सीमांकन (demarcation) के मामले में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने उन्हें हटा दिया। राऊ (Rau) के दो राजस्व निरीक्षक तेजसिंह सोलंकी (Revenue Inspector Tej Singh Solanki) और ब्राह्मणे पठाने (brahmin pathane) पर गाज गिरी, वहीं दो पटवारियों को शाबाशी भी दी, जिसमें एक महिला पटवारी भी शामिल हैं। इन्होंने पीएम किसान योजना (pradhanmantri awas yojna) में अच्छा काम किया। कलेक्टर ने राजस्व अमले को पारदर्शिता से काम करने और जनता के प्रति जवाबदेह बनने की हिदायत भी कार्यशाला में दी, जिसका आयोजन कल रवीन्द्र नाट्यगृह में किया गया, जिसमें अधिकारियों से लेकर तहसीलदार, पटवारी आदि शामिल रहे।
कलेक्टर मनीष सिंह (collector manish singh) ने इस कार्यशाला में दो पटवारी शेखर और हेमलता की प्रशंसा भी की, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना में डाटा एंट्री से लेकर अन्य काम बेहतर तरीके से संचालित किए। कलेक्टर ने एक प्रजेंटेशन भी दिया, जिसमें बताया गया कि 55 हजार आवेदन व शिकायतें विभिन्न माध्यमों से मिलीं, जिनमें से 40 हजार का निराकरण हुआ और 15 हजार लम्बित हैं। समस्याओं के निराकरण के लिए किए जा रहे नवाचारों की भी जानकारी दी और अमले को कहा कि अधिक मामले आनाकानी के कारण उलझे रहते हैं। महू में डायवर्शन वसूली के लिए अच्छा काम किया गया। अभी तक जिले में 17 करोड़ के डायवर्शन की वसूली भी हो गई है। वहीं सीमांकन में गड़बड़ी करने वाले दो राजस्व निरीक्षकों को हटाया गया। राऊ से तेजसिंह सोलंकी को चोरल और ब्राह्मणे पठाने को गौतमपुरा भेजा गया है। इधर कलेक्टर मनीष सिंह कल यहां रवीन्द्र नाटय गृह में सम्पन्न हुई राजस्व संबंधी कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में सभी पटवारी, राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार, तहसीलदार, एसडीएम, एडीएम (Patwari, Revenue Inspector, Naib Tehsildar, Tehsildar, SDM, ADM)आदि शामिल हुए। बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण, राजस्व वसूली तथा सीएम हेल्पलाइन के तहत निराकृत किये जा रहे प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही बैठक में प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, धारणाधिकार तथा स्वामित्व योजना, शुद्धिकरण पखवाड़े, सूक्ष्म सिंचाई गणना (Pradhan Mantri Kisan Kalyan Yojana, Lien and Ownership Scheme, Purification Fortnight, Micro Irrigation Census) आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का सतत रूप से नियमित भ्रमण करें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved