नई दिल्ली। दुनिया भर में कई बड़ी वेबसाइट्स में आई बड़ी खामी के कारण इन पर यूजर्स को 500 एरर दिख रहा था। इंडियन यूजर्स को भी वेबसाइट्स में आई इस गड़बड़ी से काफी परेशानी हुई।
पॉप्युलर कॉन्टेंट डिलिवरी नेटवर्क क्लाउडफेयर में आई इस प्रॉब्लम के कारण Zerodha, Groww, Upstox, Omegle और Discord की सेवाएं ठप पड़ गई थीं। क्लाउडफेयर ने नेटवर्क में आई इस गड़बड़ी को माना। राहत की बात यह है कहा कि अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है और इन वेबसाइट्स ने ठीक से काम करना शुरू कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved