• img-fluid

    जिलाबदर होंगे पशुपालक, तोड़ेंगे बाड़े

  • August 07, 2020


    शहर की सड़कों पर फिर नजर आने लगे आवारा पशु, कुत्तों का आतंक भी बढ़ा
    इन्दौर।  शहर की सड़कों पर एक बार फिर आवारा पशु नजर आने लगे हैं, वहीं कुत्तों का आतंक भी बढ़ गया है, क्योंकि कोरोना के चलते उनकी नसबंदी का काम भी ढिला पड़ गया। अब आयुक्त ने पशुपालकों को चेतावनी दी है कि अगर उनके पशु सड़कों पर पाए गए तो उनके खिलाफ रासुका से लेकर जिलाबदर तक की कार्रवाई तो होगी ही, वहीं पहले की तरह मकान-बाड़े भी तोड़े जाएंगे। निगम के रिमूव्हल कोंदवाड़ा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
    अभी बारिश के दिनों में भी सड़कों पर आकर पशु बैठ जाते हैं, वहीं कोरोना के चलते नगर निगम भी सख्ती नहीं कर पाया, क्योंकि उसकी पूरी टीम सर्वे, सेनेटाइजेशन, रोको-टोको, स्पॉट फाइन जैसे अभियान में लगातार व्यस्त रही। अब शहरभर में अलग-अलग स्थानों पर अवैध सब्जी मंडियां भी खुल गई है। इसके कारण भी आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई। कई सड़कों, कालोनियों-मोहल्लों में आवारा पशु घूमते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ गया है। पिछले दिनों कई बच्चों को जख्मी करने के समाचार भी सामने आए। कालोनियों, मोहल्लों, टाउनशिपों में रहने वाले लोग इन आवारा कुत्तों से परेशान हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई करवाने पर पशु प्रेमी सामने आ जाते हैं और नगर निगम की भी मजबूरी यह है कि वह आवारा कुत्तों को पकड़कर कहीं और नहीं छोड़ सकती और ना बंद कर सकती है। नसबंदी करवाने के बाद भी उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोडऩा पड़ता है। अभी कोरोना के चलते भी नसबंदी का काम प्रभावित हुआ। इसके कारण तेजी आवारा कुत्तों की संख्या भी बढ़ गई। दूसरी तरफ आवारा पशु भी सड़कों पर नजर आने लगे। लिहाजा निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने रिमूव्हल और कोंदवाड़ा विभाग की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पशु पकडऩे की मुहिम शुरू की जाए। इसमें बाधा डालने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस-प्रशासन की सहायता से रासुका से लेकर जिलाबदर करने की भी कार्रवाई करेंगे और मकान-बाड़ों को भी तोड़ा जाएगा। यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में पशुपालकों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई की गई थी, जिसके चलते स्वच्छता के साथ-साथ पहली बार इंदौर आवारा पशुओं से भी मुक्त हुआ। अभी परदेशीपुरा, खातीपुरा, द्वारकापुरा, पालदा, महू नाका से लेकर अन्य क्षेत्रों में ये आवारा पशु नजर आ रहे हैं। इन्हें पकड़़कर गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई होगी ।

    Share:

    बार काउंसिल चुनाव में 78 दावेदार हुए बाहर

    Fri Aug 7 , 2020
    टॉप फाइव में इंदौर से तीन वकील पहले दौर में मनीष दत्त जीते, जल्दी होगी पूरी स्थिति साफ इंदौर। मप्र स्टेट बार काउंसिल के चुनाव की मतगणना के दूसरे दौर में अब तक 78 दावेदार बाहर हो गए हैं। इनमें इंदौर के भी सात वकीलों के नाम शामिल हैं। अब केवल 66 उम्मीदवार मैदान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved