• img-fluid

    जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा, अब तक पिछले साल से 13 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज

  • July 17, 2023

    बारिश के मामले में इस साल इंदौर शहर पीछे, आसपास के ग्रामीण क्षेत्र बहुत आगे

    – जिले में होती है औसत 37.5 इंच वर्षा
    – अब तक बरसा17.1 इंच पानी
    – देपालपुर में अब तक 27 इंच बारिश

    इंदौर। इस साल मानसून से पहले सामान्य से कम बारिश की बात कही गई थी, लेकिन इंदौर जिले (Indore Dist) में इसके विपरीत पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। शहरी क्षेत्र में भले ही बारिश कम हो, लेकिन जिले की बात करें तो अब तक बारिश का 45 प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है, जिसे देखते हुए अगले ढाई माह में औसत से कहीं ज्यादा बारिश की संभावना जताई जा रही है।

    मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक इंदौर जिले में हर साल औसत 37.5 इंच बारिश होती है। बारिश का यह दौर जून से शुरू होकर सितंबर तक जारी रहता है, लेकिन इस बार देरी से मानसून आने के बाद भी अब तक जिले में औसत 17.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो कुल औसत बारिश का 45 प्रतिशत है, वहीं पिछले साल से तुलना करें तो पिछले साल अब तक 12.2 इंच बारिश ही हुई थी, यानी इस साल पिछले साल की अपेक्षा जिले में करीब 5 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसके कारण ही इंदौर के आसपास के सभी प्रमुख तालाब भी लबालब हो चुके हैं। इससे आम लोगों से लेकर विशेषज्ञ तक खुश हैं।

    इंदौर शहर में पिछले साल से 2 इंच कम बारिश

    बारिश के मामले में इस बार जिला स्तर पर भले ही पिछले साल से ज्यादा बारिश रिकार्ड हो चुकी है, लेकिन इंदौर शहर की बात करें तो बारिश के आंकड़े अभी पिछले साल से कम हैं, लेकिन इंदौर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा बारिश होने के कारण जिले की औसत बारिश ज्यादा हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में हुई है, जहां अब तक 27.7 इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक देपालपुर में 14.7 इंच बारिश ही हुई थी। इसके बाद गौतमपुरा और सांवेर में 17.2 इंच बारिश हो चुकी है। महू में 15.4 इंच और सांवेर में हातोद में 13.2 इंच बारिश हुई है। इंदौर के मुख्य विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर इस साल अब तक 12.5 इंच ही बारिश हुई है, जबकि पिछले साल अब तक यहां 14.5 इंच बारिश हो चुकी थी। यानी शहर में पिछले साल की अपेक्षा 2 इंच कम बारिश हुई है।

    आज भी बारिश के आसार

    शहर में कल कई दिनों बाद मौसम साफ नजर आया और दिन में धूप भी देखने को मिली। शाम को कुछ देर के लिए हल्की बारिश हुई, वहीं आज सुबह भी हल्की बारिश नजर आई। विमानतल मौसम केंद्र पर कल से आज सुबह के बीच कुल 1.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई। आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, वहीं कल से तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
    तलाब भी लबालब
    तालाब क्षमता पानी
    यशवंत सागर 19 16.6
    बड़ी बिलावली 34 23
    छोटी बिलावली 12 –
    बड़ा सिरपुर 16 9.5
    छोटा सिरपुर 13 13.5
    पीपल्यापाला 22 11.3
    (जानकारी नगर निगम के मुताबिक, आंकड़े फीट में)

    Share:

    भंवर में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश में जान गंवाने वाले थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री ने दिए 1 करोड़

    Mon Jul 17 , 2023
    अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ : शिवराज भोपाल। नेमावर (Nemawar) में डूबते लोगों को बचाने के प्रयास में जान गंवाने वाले थाना प्रभारी राजकुमार वास्केल के परिवार को मुख्यमंत्री (CM) ने 1 करोड़ की सहायता निधि प्रदान करने और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री (CM Shivraj) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved