निवाड़ी (Niwari) । MP Election 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने कमर कस ली है। ऐसे में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) से अलग होकर बने नए जिले निवाड़ी की जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी जिला उपाध्यक्ष रोशनी यादव ने बीजेपी का दामन छोड़ते हुए पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र दिया है। उन्होंने बताया 24 अगस्त को भोपाल में कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता लेगी।
रोशनी यादव का कहना है कि वे बीजेपी की रीति ,नीति व नेतृत्व से नाख़ुश है, आज उन्होंने मीडिया को एक पत्र जारी कर भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये। रोशनी का कहना है कि बीजेपी सिर्फ महिलाओं को ठगने का काम करती है. जनता में प्रदेश और केंद्र के नेतृत्व दोनो से नाराजगी है, जिस दल से जनता खुश नही है उससे जुड़ कर भला सेवा का कार्य कैसे हो सकता है। रोशनी ने कहा क्षेत्र की जनता और कार्यकर्ता दोनों का अपार समर्थन और स्नेह मेरे साथ है।
उन्होंने कहा कि एक तरह से यह रोशनी की घर वापसी है क्योंकि मेरा परिवार पुराने कांग्रेसी परिवार के रूप में देखा जाता है, मैं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नरेश यादव की पुत्रवधु हु, इसलिए मुझे विरासत में राजनीति में मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved