img-fluid

शौचालय में रखा खाना खिलाड़ियों को परोसे जाने पर जिला खेल अधिकारी निलंबित

September 20, 2022


सहारनपुर । उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में (In Saharanpur Uttar Pradesh) खिलाड़ियों को (To Players) शौचालय में रखा खाना परोसे जाने पर (For Serving Food Kept in Toilet) जिला खेल अधिकारी (District Sports Officer) अनिमेष सक्सेना (Animesh Saxena) को निलंबित कर दिया गया (Suspended) । अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।


राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था। खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।

तीन दिवसीय सब-जूनियर गर्ल्स कबड्डी कॉम्पिटिशन के पहले दिन 16 सितंबर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया था, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में शिकायत की, तो रसोइए ने चावल की प्लेट उठाकर शौचालय के अंदर रख दी। शौचालय के अंदर फर्श पर कागज बिछाकर पूड़ी रखी हुई थी। कई खिलाड़ियों ने वह पूड़ी खाने से इनकार कर दिया और लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाया।

Share:

अब पहले से सस्‍ता हो गया Xiaomi का तगड़ा स्‍मार्टफोन, यहां मिल रही बंपर छूट

Tue Sep 20 , 2022
नई दिल्ली। अगर आप भी कम कीमत में दमदार से लैस स्‍मार्टफोन खरीदनें का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी सा‍बित हो सकती है. जी हां आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक स्‍मार्टफोन के बारे में जिसको खरीदने पर धमाकेदार डिस्‍काउंट मिल रहा है. इसका फायदा उठाकर आप […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved