img-fluid

जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय, निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा

January 30, 2025

  • शहरी लोग अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम झेल रहे

उज्जैन। यातायात को व्यवस्थित करने नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा देने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में होने वाले निर्णय, निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। शहरी लोग अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम झेल रहे।


मैदानी अमला बंद कक्ष में दिए जाने वाले आदेश का पालन कराने में असफल है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय होने वाली व्यवस्था और निर्देश सिर्फ कागजी होकर रह गए हैं। बात सवारी वाहनों की हो, निजी वाहनों की या फिर लेफ्ट टर्न फ्री की, न तो उनके पार्किंग को लेकर ठोस कदम उठ पाए हैं और न सवारी भरने की व्यवस्था की दिशा में। जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व हो चुकी बैठक में हुए निर्णयों पर यदि मैदानी अमला पालन शुरू करा देता तो अव्यवस्थाएं दूर हो जाती। व्यस्त रूटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात मिलती है, लेकिन वह सिर्फ हेलमेट और ज्यादा सवारी के चालान काटने में रुचि लेती है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाने को लेकर गंभीरता नहीं बरतती। नतीजा हर सड़क पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।

कई समस्या है शहर में

  • निगम द्वारा शहर में पार्किंग स्थल के सिर्फ दावे हो रहे हैं। व्यस्त बाजारों में पार्किंग व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। इन बाजारों में सड़कों पर ही गाडिय़ाँ खड़ी हो रही हैं। इससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम लगता है। सड़क किनारे दुकानदारों ने अपना सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया, जिसे भी निगम अमला नहीं हटवाता है।
  • ट्रैफिक सुधारने के लिए लेफ्ट टर्न बढ़ाने का निर्णय हुआ, लेकिन ट्रैफिक पुलिस और निगम का अमला कई लेफ्ट टर्न से अतिक्रमण को ही नहीं हटवा सका जिससे मुख्य चौराहों पर ही जाम लगा रहता है।
  • शहर में ई रिक्शा को 2 शिफ्ट चलाने का निर्णय हुआ। इसका पालन ही नहीं हो रहा है। वर्तमान में ई-रिक्शा चलने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ रही है।
  • बसों में जगह-जगह सवारी बैठाने-उतारने पर सख्ती से रोक लगाने के आदेश थे। इसके बाद भी शहर की व्यस्त सड़क और चौराहे पर बसों को खड़ा कर दिया जाता है।

Share:

फिंगर प्रिंट की तरह अब अपराधियों के चेहरे भी होंगे स्कैन

Thu Jan 30 , 2025
कैमरों की जद में आते ही एक क्लिक में होगी पहचान उज्जैन। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत आने वाले समय में अपराधियों व बदमाशों के अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपियों के फिंगर प्रिंट के साथ-साथ उनके पूरे शरीर को भी मेजर किया जाएगा। इससे पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved