उज्जैन। यातायात को व्यवस्थित करने नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा देने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में होने वाले निर्णय, निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। शहरी लोग अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम झेल रहे।
मैदानी अमला बंद कक्ष में दिए जाने वाले आदेश का पालन कराने में असफल है। ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय होने वाली व्यवस्था और निर्देश सिर्फ कागजी होकर रह गए हैं। बात सवारी वाहनों की हो, निजी वाहनों की या फिर लेफ्ट टर्न फ्री की, न तो उनके पार्किंग को लेकर ठोस कदम उठ पाए हैं और न सवारी भरने की व्यवस्था की दिशा में। जिला सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व हो चुकी बैठक में हुए निर्णयों पर यदि मैदानी अमला पालन शुरू करा देता तो अव्यवस्थाएं दूर हो जाती। व्यस्त रूटों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात मिलती है, लेकिन वह सिर्फ हेलमेट और ज्यादा सवारी के चालान काटने में रुचि लेती है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था बनाने को लेकर गंभीरता नहीं बरतती। नतीजा हर सड़क पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है।
कई समस्या है शहर में
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved