देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क में दिखी विधायक और जिला अध्यक्ष की खींचतान
इन्दौर। देपालपुर के विधायक (MLA) मनोज पटेल (Manoj Patel) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा (District President Chintu Verma) की खींचतान शनिवार को भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) के देपालपुर विधानसभा (Depalpur Assembly Constituency) क्षेत्र के जनसंपर्क के दौरान खुलकर नजर आई। लालवानी विधायक द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक चले।
शनिवार को लालवानी ने देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जनसंपर्क की शुरुआत माचल गांव से की। तय कार्यक्रम के मुताबिक बेटमा में बेटमा साहिब गुरुद्वारे पर मत्था टेकने के बाद उन्हें कस्बे में जनसंपर्क करना था। इसी के चलते जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा पहले ही गुरुद्वारे पर पहुंच गए थे और वहां लालवानी का इंतजार कर रहे थे। लालवानी और विधायक पटेल वहां पहुंचे तो पर जैसे ही उन्होंने वर्मा को उनके समर्थकों के साथ वहां देखा वे वहां नहीं रुके और आगे बढ़ गए। बाद में उन्होंने बेटमा के वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक के कट्टर समर्थक बब्बी दरबार के निवास पर स्वागत के बाद जनसंपर्क की शुरुआत की। विधायक और जिलाध्यक्ष के बीच खींचतान पूरे विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान दिखी। दोनों अपने मुताबिक जनसंपर्क करवाना चाहते थे। लालवानी ने विधायक पटेल को ज्यादा तवज्जो दी। गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष वर्मा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कट्टर समर्थक हैं और इन दिनों मंत्री और विधायक पटेल की पटरी बिल्कुल नहीं बैठ रही।
विधायकों के मुताबिक चल रहे हैं लालवानी
भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी अपने चुनावी जनसंपर्क में विधायकों को बहुत ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। वे विधायकों द्वारा तय व्यवस्था के मुताबिक चल रहे हैं। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के जो भी नेता उनसे संपर्क कर रहे हैं, उन्हें वह अपने विधायक से बात करने के लिए कहते हैं। यही कारण है कि पार्टी के जिन नेताओं की अपने क्षेत्र के विधायक से पटरी नहीं बैठ रही है, वह नेता चुनाव से दूरी बनाकर चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved