img-fluid

महिदपुर में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

July 29, 2022

  • विधायक चौहान की सफल रणनीति ने खिलाया कमल

महिदपुर। विगत दिनों संपन्न हुए जनपद पंचायत चुनावों में नतीजे आने के बाद जनपद पंचायत अध्यक्ष सीट के साथ ही जनपद पंचायत महिदपुर का बोर्ड बनने की तस्वीर भी साफ हो गई थी। जनपद पंचायत महिदपुर के 25 वार्डों के लिये चुनकर आये सदस्यों में जनपद अध्यक्ष बनने के लिये 13 सदस्यों की आवश्यकता थी। 28 जुलाई को होने वाले जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान के द्वारा पहले से ही तस्वीर बिल्कुल ही स्पष्ट कर दी गई थी। जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी ओम सोनी के द्वारा बताया गया कि हालांकि जनपद पंचायत चुनावों में 11 ही सदस्य भाजपा के चुनकर आये थे किंतु विधायक बहादुर सिंह चौहान की कुशल रणनीति के कारण नवनिर्वाचित हुए कांग्रेस के दो सदस्यों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवा दी गई थी जिससे भाजपा के पास जनपद सदस्य संख्या 13 हो गई थी।


प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों साथ ही विधानसभा क्षेत्र महिदपुर में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विधायक बहादुर सिंह चौहान के द्वारा करवाये गये जनहित के कार्य विकास कार्यों तथा आगामी विकास कार्यों की योजना की रुप रेखा से प्रभावित होकर अन्य 10 नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य भी भाजपा के समर्थन में आ गये और भाजपा के पास कुल 23 की संख्या हो गई थी। विपक्षी दल कांग्रेस का कोई उम्मीदवार ही अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद के लिये नामांकन फार्म भरने के लिये ही उपस्थित नहीं हुआ। 28 जुलाई को हुए चुनाव में जनपद अध्यक्ष की सीट पर भाजपा की कृष्णा शिवनारायण सूर्यवंशी सामने कोई प्रत्याशी ना होने से वह निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दी गई, साथ ही उपाध्यक्ष पद के लिये भी यही स्थिति बनी व किशनसिंह तंवर को निर्विरोध ही निर्वाचित घोषित कर दिया गया।


पहली बार महिदपुर जनपद पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हुई
इस बार के जनपद पंचायत के चुनावों में भाजपा को निर्विरोध विजयश्री दिलवाने के लिये क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान की एक बड़ी उपलब्धि के रुप में देखा जा रहा है। महिदपुर जनपद पंचायत पहली बार निर्विरोध निर्वाचित होने का गौरव हासिल किया है।

निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का विजयी जुलूस निकला
निर्विरोध अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष बनने के बाद सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान के साथ नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का जनपद पंचायत से ढोल धमाकों तथा आतिशबाजी के साथ विजय जुलूस निकाला गया जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर नये बस स्टैण्ड पर पहुँचा। नये बस स्टैण्ड पर आयोजित जनसभा में विधायक ने सभी मतदाताओं तथा भाजपा के कार्यकताओं का भाजपा को जबर्दस्त विजयश्री दिलवाने में योगदान के लिये आभार माना।

Share:

नगर-ग्राम प्रस्फुटन समितियों ने किया त्रिवेणी अभियान का आगाज

Fri Jul 29 , 2022
औबेदुल्लागंज। हरियाली अमावस्या पर मप्र जनअभियान परिषद की 106 नगर एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों ने विकासखण्ड केप्रस्फुटन ग्राम में त्रिवेणी अभियान का आगाज किया।ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार ने बताया किब्लाक में सभी समितियों को इस अभियानमें शामिल होने कहा गया था । आजनगर विकास प्रस्फुटन समिति मण्डीदीप एवं औगंज में सहित तारानगर में पौधरोपण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved