मण्डला । कलेक्टर हर्षिका सिंह और जिलाधिकारियों ने दिवाली त्यौहार के मद्देनजर मंडला जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित मिट्टी के आकर्षक दिये की मार्केट से खरीदी की। उन्होंने मिट्टी के उत्पाद बनाने वाले कारीगरों से उनके व्यवसाय में आने वाली लागत, विक्रय तथा मुनाफा के संबंध में चर्चा की। श्रीमती सिंह ने मिट्टी के दिये के साथ-साथ मंडला जिले के स्थानीय उत्पादों को भी खरीदा। इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित अन्य जिला अधिकारियों ने भी मिट्टी के दिये और स्थानीय उत्पादों की खरीदी की।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने मंडला जिलेवासियों से अपील की है कि इस दिवाली त्यौहार के मद्देनजर मंडला जिले के स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित आकर्षक मिट्टी के दियों को जरूर खरीदें। इसी के साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद और स्थानीय उत्पादों को दीवाली के दौरान अवश्य खरीदें। श्रीमती सिंह ने जिलेवासियों से कहा है कि स्थानीय कलाकारों के उत्पाद खरीदने से उन्हें निश्चित रूप से आर्थिक मदद मिलेगी। साथ ही स्थानीय उत्पादों को भी बाजार एवं ब?ावा मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved