भोपाल। मप्र कांग्रेस ने मिशन 2023 की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने जिला प्रभारियों को फ्री हैंड देते हुए कहा है कि जिला प्रभारी जिले के कमलनाथ हैं, जिलों में संगठन सबंधी सभी निर्णय आपको करना है। जैसे मुझे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश का प्रतिनिधि बनाकर भेजा है, वैसे ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आपको जिलों का प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। आप वही करें, जो पार्टी के हित में हो। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश प्रभारी से मिले फ्री हैंड के बाद जिला प्रभारियों में उत्साह है। गौरतलब है कि गत दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ 13 महीने बचे हैं। इस अवधि में चुनाव की तमाम तैयारियों सहित हमें संगठन को मजबूत करना है। जिला प्रभारियों के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है। आप वही करें, जो पार्टी के हित में हो। उन्होंने कहा कि हमारे पर समय कम है और काम ज्यादा। जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभार के जिलों का दौरा शुरू करें। वे जिले के सभी पदाधिकारियों, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर संगठन के मौजूद हैं। कामकाज में तेजी लाएं और चुनाव की रणनीति पर काम शुरू करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved