img-fluid

जिलों में संगठन सबंधी सभी निर्णय करेंगे जिला प्रभारी

September 20, 2022

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने जिला प्रभारियों को दिया फ्री हैंड

भोपाल। मप्र कांग्रेस ने मिशन 2023 की तैयारियां तेज कर दी है। इसके लिए नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल ने भी मोर्चा संभाल लिया है। प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में उन्होंने जिला प्रभारियों को फ्री हैंड देते हुए कहा है कि जिला प्रभारी जिले के कमलनाथ हैं, जिलों में संगठन सबंधी सभी निर्णय आपको करना है। जैसे मुझे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश का प्रतिनिधि बनाकर भेजा है, वैसे ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आपको जिलों का प्रतिनिधि बनाकर भेजा है। आप वही करें, जो पार्टी के हित में हो। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेश प्रभारी से मिले फ्री हैंड के बाद जिला प्रभारियों में उत्साह है। गौरतलब है कि गत दिन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विधानसभा चुनाव में सिर्फ 13 महीने बचे हैं। इस अवधि में चुनाव की तमाम तैयारियों सहित हमें संगठन को मजबूत करना है। जिला प्रभारियों के सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है। आप वही करें, जो पार्टी के हित में हो। उन्होंने कहा कि हमारे पर समय कम है और काम ज्यादा। जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभार के जिलों का दौरा शुरू करें। वे जिले के सभी पदाधिकारियों, फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर संगठन के मौजूद हैं। कामकाज में तेजी लाएं और चुनाव की रणनीति पर काम शुरू करें।



कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जल्द
पिछले पांच महीने से मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया जारी है। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों का चुनाव हो चुका है। साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि भी चुने जा चुके हैं, लेकिन जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नामों की घोषणा अब तक नहीं की जा सकी है। इससे दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है। मजेदार बात यह है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की बूथ से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सर्वम्मति से सभी ब्लॉक और जिलाध्यक्षों का चयन कर लिया गया है। ब्लॉक रिटर्निंग ऑफिसर ब्लॉक कार्यकारिणी और डिस्ट्रिक रिटर्निंग ऑफिसर जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराकर रिपोर्ट संगठन चुनाव के प्रोविंशियल रिटर्निंग ऑफिसर (पीआरओ) आरसी खूंटिया को सौंप चुके हैं। जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा खुंटिया को करना थी, लेकिन एक दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधियों की बैठक में प्रस्ताव पारित कर संगठन चुनाव संबंधी सभी अधिकार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को दे दिए गए हैं।
इसलिए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी करेगी।

Share:

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर आंदोलन करेंगे कर्मचारी

Tue Sep 20 , 2022
2 अक्टूबर को प्रदेशभर में आंदोलन; उपवास करेंगे कर्मचारी भोपाल। मध्यप्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा एक बार फिर उठेगा। साथ में प्रमोशन, परमानेंट, डीए के एरियर्स और मेडिकल इंश्योरेंस की मांग भी प्रदेश के कर्मचारियों ने की है। अब तक तो शासकीय कर्मचारी लंबित मांगों को मनवाने के लिए सड़कों पर रैली निकालते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved