• img-fluid

    जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं हुई खराब

  • August 28, 2022

    • भर्ती मरीजों को नहीं मिल पा रहे साफ-सुथरे तकिए और चादरें-घर से लाने को मजबूर

    उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर कमजोर पडऩे के बाद से जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं बीमार होने लगी है। पहले गर्मी के दिनों में मरीजों को अपने साथ घर से पंखे और कूलर लेकर आना पड़ रहा था। अब तकिए और चादर की व्यवस्था भी खुद जुटानी पड़ रही है। संभाग के सबसे बड़े सरकारी जिला अस्पताल में पिछले 8 महीनों से मरीजों को उपचार के दौरान मिलने वाली सुविधाएं कम होती जा रही हैं। कोरोना काल में जब पहली, दूसरी और तीसरी लहर चल रही थी तब व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया जा रहा था, लेकिन उसके बाद जब हालात सुधरे तो जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर ध्यान देना प्रबंधन ने कम कर दिया। अस्पताल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि डॉ. पीएन वर्मा से पहले सिविल सर्जन रहे डॉक्टरों ने 700 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल के पलंगों के लिए समय-समय पर खराब हो चुके गद्दे, तकिए और चादरों के स्थान पर नए हेतु स्वास्थ्य विभाग को समय-समय पर डिमांड भेजी।


    इतना ही नहीं पूर्व सिविल सर्जनों ने इसके लिए कई स्वयंसेवी संस्थाओं और दानदाताओं को भी जिला अस्पताल को चादर, तकिए आदि का दान देने के लिए प्रेरित किया था। इस पर जिला अस्पताल को सहयोग भी मिला था, लेकिन वर्तमान सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा द्वारा पदभार लेने के बाद से एक बार भी अस्पताल में पुराने हो चुके तथा फट चुके गद्दे, तकिए और चादरों को बदलने के लिए अभी तक कोई प्रयास नहीं किए गए। यही कारण है कि जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीज तकिए और चादर घर से लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। गर्मी के दिनों में भी जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगे सालों पुराने पंखे अधिकांश बंद पड़े थे और जो चल रहे थे वे हवा नहीं दे रहे थे। यही कारण था कि उस दौरान मरीज गर्मी से बचने के लिए अपने घर से पंखे, कूलर लाकर उपचार करा रहे थे।

    Share:

    छुट्टियों के बावजूद अगस्त में खूब हुईं रजिस्ट्रियां, 21 करोड़ कमाए

    Sun Aug 28 , 2022
    कल शनिवार को भी दफ्तर खुला रहा, अब तक 20.70 करोड़ रुपए का मिल चुका है राजस्व-जमीनी सौदों में उछाल उज्जैन। अगस्त के इस माह में लगातार छुट्टियां रही, जिसके चलते सरकारी दफ्तरों में तो कामकाज प्रभावित हुआ ही, वहीं बैंकों के भी काफी अवकाश हो गए। मगर पंजीयन विभाग की आय में कोई असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved