img-fluid

चरक अस्पताल में जिला चिकित्सालय शिफ्ट कर दिया लेकिन पीने का पानी तक नहीं

November 02, 2024

  • 6 मंजिला भवन में सिर्फ दो आर ओ वॉटर मशीन, वह भी तीसरी मंजिल पर-डॉक्टर्स और स्टाफ भी घर से ला रहे बोतल

उज्जैन। चरक अस्पताल में आने वाले मरीजों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ऐसे में भर्ती मरीज और उनके परिजन रोजाना बाहर से पानी की बोतल खरीद कर ला रहे हैं। हालात यह है कि 6 मंजिला चरक भवन में सिर्फ दो आर ओ वॉटर लगे हैं, लेकिन वह भी तीसरी मंजिल पर हैं। ऐसे में अपनी प्यास बुझाने के लिए लोगों को चढ़कर ऊपर जाना पड़ रहा है।


उल्लेखनीय है कि चरक अस्पताल में रोजाना उज्जैन और आसपास के शहरों से करीब एक हजार से दो हजार मरीज और इनके परिजन इलाज के लिए आते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही हैं। कतिपय, नि:शुल्क इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। स्थिति यह हैं कि डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ भी बाहर से पानी खरीद कर ले रहे हैं। हालात यह है कि 6 मंजिला चरक अस्पताल में सिफऱ् दो वाटर कूलर लगे हैं, लेकिन वह भी ठंडा पानी नहीं दे रहा है। मरीजों का कहना है कि अस्पताल परिसर में दूसरी और तीसरी मंजिल पर आरओ मशीन लगी है, लेकिन इसके लिए बार बार ऊपर चढ़कर जाना मुश्किल है। लोगों ने कहा कि सिविल सर्जन को इस ओर ध्यान देकर पर्याप्त पानी की सुविधा कराना चाहिए, ताकि मरीज के परिजनों को पीने का पानी से राहत मिल सके।

Share:

बंगाल: जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर केस पर CBI की जांच पर उठाए सवाल

Sat Nov 2 , 2024
कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में जूनियर डॉक्टर्स सीबीआई की जांच से असंतुष्ट हैं. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम ने 1 नवंबर को कहा कि वे कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की केंद्रीय जांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved