img-fluid

जिला अस्पताल को 250 नये पलंग मिले, विभिन्न वार्डों में स्थिति ठीक हुई

June 18, 2023

  • पलंग के लिए गद्दे और बेडशीट भी चाहिए-आने वाले दिनों में आएँगे

उज्जैन। जिला अस्पताल में ढेरों समस्याएं व्याप्त हैं और इनमें कुछ सुधार के लिए शासन ने गत दिनों 250 नये पलंग भिजवाए हैं जिन्हें अलग-अलग वार्डों में लगवा दिया गया है। इनके लिए अभी तक नये गद्दे नहीं मंगवाए गए हैं जो कि पूरे तरह से फटेहाल हो गए हैं।



जिला अस्पताल में पिछले दिनों 250 नये पलंग आ गए हैं जिन्हें अलग-अलग वार्डों में लगवा दिया गया है। पुराने पलंग जर्जर हो चुके थे और उनकी हालत खराब थी जिसे देखते हुए नये पलंग आए हैं, जबकि पलंग पर लगाने के लिए गद्दे और चादरें नहीं हैं और पुराने गद्दे फटेहाल होकर जर्जर हालत में पहुँच चुके हैं और कई वार्डों में चादरें भी नहीं हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार शासन को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी केवल पलंग ही भेजे गए हैं।

Share:

कल कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेसियों का जमावड़ा महिदपुर में

Sun Jun 18 , 2023
2023 में कांग्रेस की सरकार बनाने के संकल्प के साथ जुटेंगे हजारों कांग्रेसी-आमसभा भी उज्जैन। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कल महिदपुर में कांग्रेस की जीत का शंखनाद करने वाले हैं और नर्मदा के आंचल से जो शुरुआत की गई है वह शिप्रा के आंगन तक पहुँचेगी। इस दौरान पूरे जिले से और संभाग से कांग्रेसी इक_ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved