- पलंग के लिए गद्दे और बेडशीट भी चाहिए-आने वाले दिनों में आएँगे
उज्जैन। जिला अस्पताल में ढेरों समस्याएं व्याप्त हैं और इनमें कुछ सुधार के लिए शासन ने गत दिनों 250 नये पलंग भिजवाए हैं जिन्हें अलग-अलग वार्डों में लगवा दिया गया है। इनके लिए अभी तक नये गद्दे नहीं मंगवाए गए हैं जो कि पूरे तरह से फटेहाल हो गए हैं।
जिला अस्पताल में पिछले दिनों 250 नये पलंग आ गए हैं जिन्हें अलग-अलग वार्डों में लगवा दिया गया है। पुराने पलंग जर्जर हो चुके थे और उनकी हालत खराब थी जिसे देखते हुए नये पलंग आए हैं, जबकि पलंग पर लगाने के लिए गद्दे और चादरें नहीं हैं और पुराने गद्दे फटेहाल होकर जर्जर हालत में पहुँच चुके हैं और कई वार्डों में चादरें भी नहीं हैं। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार शासन को प्रस्ताव भेजा गया है लेकिन अभी केवल पलंग ही भेजे गए हैं।