इन्दौर। शहर के लोकमान्य नगर (Lokmanya Nagar) में आष्टांग आयुर्वेद कालेज (Ashtang Ayurveda College) के 100 बिस्तरों वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय (ayurvedic dispensary) के बाद अब इंदौर के मांगल्या (Mangalia) इलाके में सरकारी आयुष विभाग (Government AYUSH Department) का 60 बिस्तरों वाला जिला आयुर्वेदिक शासकीय चिकित् सालय लगभग बनकर तैयार हो गया है। इसे बनाने के लिए सरकार ने 6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
इसे बनाने वाले जिम्मेदारों का कहना है कि मरीज और इलाज से सम्बंधित संसाधनों और अत्याधुनिक सुविधाओं के पूरा होते ही इसका शुभांरभ जुलाई माह में कर दिया जाएगा। कल इस निर्मित भवन का निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट को मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस भवन का सिविल वर्क लगभग पूर्ण हो गया है। अब सिर्फ साज-सज्जा और चिकित्सकीय सुविधाएं स्थापित करने का कार्य ही बाकी है। यह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।
एम्बुलेंस और 10 एयर कंडीशनर देंगे
निरीक्षण के दौरान मंत्री सिलावट ने आयुष विभाग के चिकित्सकों और अन्य स्टॉफ से कहा कि अस्पताल में जो भी सुविधाएं बढ़ाना होंगी, उसके लिए राज्य शासन द्वारा सभी संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल का स्टॉफ बढ़ाने तथा और नए कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में बगीचा विकसित करने और समीप के नाले के सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने अस्पताल में 10 एसी लगवाने और एक एम्बुलेंस देने का वादा भी किया
पंचकर्म चिकित्सा केंद्र और गायनिक वार्ड भी
मंत्री सिलावट ने दावा किया कि आयुर्वेद के इस जिला अस्पताल में उपचार की सभी आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। पंचकर्म तथा योग से भी उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं का प्रसव भी कराया जाएगा। अस्पताल में सोनोग्राफी, पैथोलॉजी, एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि सुविधाएं भी रहेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved