• img-fluid

    जनपद , जिला अध्यक्ष की चर्चाएं जोरों पर किस की किस्मत का खुलेगा ताला

  • July 24, 2022

    • जिला अध्यक्ष की दौड़ में निशा भगत सिंह , जनपद अध्यक्ष सरोज, पुष्पा बाई आएगी निकल सकती है लॉटरी

    सिरोंज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष , उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्वाचन भी होना है ।जिसकी तारीख में भी घोषित हो गई है। जनपद अध्यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से होगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को जिले में होग तारीख भी निर्धारित होने के बाद से ही अध्यक्ष की दौड़ में शामिल लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष के पार्टी ने पर्यवेक्षक बनाया है ।इसके बाद क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि इस बार सिरोंज क्षेत्र से अध्यक्ष बन सकता है । सरल स्वभाव के धनी निशा भगत सिंह का नाम प्रबल रूप से सामने आ रहा है ।यदि इनको जिला अध्यक्ष की कुर्सी बिठाया गया तो धरातल पर काम होगा इनका व्यवहार और काम करने का तरीका इतना अच्छा है कभी किसी को शिकायत का मौका नहीं देते हैं। जनता के प्रति समर्पित भाव से काम करने वाले व्यक्ति को जिला पंचायत की कुर्सी के साथ जनप्रतिनिधि बनाया जाता है तो गरीब रथ के साथ आम लोगों को भी फायदा होता है यहां स्वयं के दम पर चुनाव जीत कर आए हैं । इनके अलावा गीता कैलाश रघुवंशी भी भारतीय जनता पार्टी से दावेदार हैं कांग्रेस पार्टी से पार्वती नरेंद्र रघुवंशी भी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल है।अब देखना है कि जिला अध्यक्ष ताज किसके सर बधेगा अभी तो दोनों पार्टियां अपने-अपने सदस्यों को लेकर सैर सपाटा करवा रहे हैं और किसी भी तरह का मौका विपक्षी पार्टी को देने के मूड में नहीं लग रही है।


    जनपद अध्यक्ष के लिए भी जोड़-तोड़ जोरों पर
    विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय विधायक उमाकांत शर्मा अपने पसंद के व्यक्ति को जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने के लिए पूरी तैयारी के साथ लगे हुए हैं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी ने तो पहले से ही हथियार डाल रहे हैं उनकी तरफ से कोई दावेदार अध्यक्ष की दौड़ में शामिल नहीं है कुरवाई क्षेत्र से विधायक के समर्थक नरेंद्र पालीवाल अपनी पत्नी को अध्यक्ष बनाने के लिए जरूर जोर आजमाइश कर रहे हैं इनके पास 8-9 से सदस्य मौजूद है दूसरी ओर विधायक श्री शर्मा ने इनकी मेहनत पर पानी फेरते हुए 2 सदस्यों को अपनी तरफ ले लिया है 13 सदस्यों को पाले में लेकर इनको घूमने फिरने के लिए भेज दिया है यह सभी सदस्य 26 तारीख को ही आएंगे 27 तारीख को जनपद अध्यक्ष का निर्वाचन होगा इसके बाद ही इनको खुले में घूमने का मौका मिल पाएगा अभी किसी भी तरह का मौका देने पक्ष में नहीं है। जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर विधायक मकान शर्मा पुष्पा बाई हमीर सिंह यादव क्योंकि पहले भी हमीर सिंह यादव जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं इनके हिसाब से ही काम करते हैं दूसरा नाम सरोज भाई लेखराज सिंह का आ रहा है वह भी अध्यक्ष बनने के लिए जोर लगा रहे हैं इनका नाम भी विधायक उमाकांत शर्मा के तरफ से ही सामने आ रहा है। विमल बाई नरेंद्र पालीवाल स्वयं अध्यक्ष के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं इनको विधायक के विपक्षी गुट के द्वारा हवा देने का काम किया जा रहा है पिछले दिनों जो धमकी का मामला सामने आया है। उसकी मुख्य वजह चुनाव को लेकर बताया जा रहा है जिस व्यक्ति ने विधायक को जान से मारने की धमकी दी है , वहां विमलबाई नरेंद्र पालीवाल जनपद अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाने के लिए मेहनत कर रहा है।

    इनका कहना है
    जनपद अध्यक्ष का निर्वाचन 27 जुलाई को सुबह 11:00 बजे जनपद कार्यालय में होगा।
    वंदना शर्मा जनपद सीईओ

    Share:

    बाहुबलीपुरम कॉलोनी विवाद मामले में कॉलोनाइजर के पक्ष में आदेश

    Sun Jul 24 , 2022
    तहसीलदार पर कार्यवाही करने एसडीएम 15 दिन में भेजें प्रतिवेदन- कलेक्टर भगवत का बयान भ्रमित करने वाला, निरस्त नामांतरण फिर हुआ बहाल बोरखेड़ा की बाहुबलीपुरम कालोनी का मामला विजय सिंह जाट गुना। शहर के बाईपास टोल नाके के पास मौजूद बोरखेड़ा में बाहुबली पुरम के नाम से काटी जा रही कॉलोनी का विवाद हाईकोर्ट तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved