• img-fluid

    जिला प्रशासन प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाने वाले सरकारी कर्मचारियों को नहीं देगा वेतन

  • January 24, 2022


    – प्रीकॉशन डोज को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त

    इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन (Indore District Administration) प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) को लेकर सख्त हो रहा है। इंदौर कलेक्टर ने इस सख्ती पर बात करते हुए कहा है कि जो भी शासकीय कर्मचारी प्रीकॉशन डोज लगवाने में लापरवाही करेंगे, उनका वेतन रोक लिया जाएगा।

    जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फिलहाल जिले में हेल्थ वर्कर के साथ ही सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाए जा रहे हैं। निर्देश दिए गए हैं कि अब शासकीय कर्मचारियों को वेतन तभी मिलेगा, जब वे प्रीकॉशन डोज लगवा चुके होंगे। यह सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा। अस्पतालों को भी निर्देश दिए गए हैं कि प्रीकॉशन डोज के लिए ड्यू हो चुके डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को वेतन तभी दिया जाए, जब वह बूस्टर प्रीकॉशन लगावा लें।


    कलेक्टर मनीष सिंह ने बच्चों को लगाई जाने वाली वैक्सीन को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि स्कूलों में लगने वाली वैक्सीन में भी अगर लापरवाही की बात सामने आई, तो सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    व्हीलचेयर पर लाश लेकर पेंशन निकालने पहुंचे दो लोग, ऐसे खुला राज

    Mon Jan 24 , 2022
    नई दिल्‍ली । कई देशों की सरकारी सेवाओं में यह नियम है कि पेंशन भोगी (pensioner) जब भी पेंशन निकालने जाएं तो वे या तो खुद उपस्थित हों या उनकी उपस्थिति का कोई अन्य प्रमाण (Proof) संबंधित दफ्तर में जमा किया जाए। इसके बावजूद भी कई बार फर्जीवाड़ा देखने को मिल जाता है। ऐसा ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved