इंदौर। इंदौर (indore) में निगमायुक्त (Municipal Commissioner) द्वारा शहर (City) की पहचान बनी रंगपंचमी (Rangpanchami) पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने वाली गैर (Gair) की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए आज राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार तक गैर मार्ग का निरीक्षण (route inspection) किया गया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, एडिशनल सीपी अमित सिंह, निगामयुक्त दीपक वर्मा, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
View this post on Instagram
निगम आयुक्त द्वारा इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा व ऐतिहासिक समारोह में से एक रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के मार्ग जिसमें राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, मल्हारगंज, गौराकुण्ड चौराहा, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार, राजबाडा तक मार्ग का निरीक्षण करते हुए, गैर मार्ग में जहां-जहां आवश्यकता है वहां पर पेव्हर ब्लॉक लगाने व बदलने के साथ ही रोड की वाईडिंग करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। ड्रोन के माध्यम से किया गैर के सड़क मार्ग का निरीक्षण।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved