• img-fluid

    इंदौर गैर की तैयारियों का जायजा लेने जिला प्रशासन पुलिस और निगम का प्रशासनिक अमला पहुंचा

  • March 29, 2024

    इंदौर। इंदौर (indore) में निगमायुक्त (Municipal Commissioner) द्वारा शहर (City) की पहचान बनी रंगपंचमी (Rangpanchami) पर शहर के मध्य क्षेत्र में निकलने वाली गैर (Gair) की परम्परा को दृष्टिगत रखते हुए आज राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, गोराकुण्ड, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार तक गैर मार्ग का निरीक्षण (route inspection) किया गया।

    इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, एडिशनल सीपी अमित सिंह, निगामयुक्त दीपक वर्मा, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, सीएसआई व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    निगम आयुक्त द्वारा इंदौर शहर की गौरवशाली परम्परा व ऐतिहासिक समारोह में से एक रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर के मार्ग जिसमें राजवाड़ा, जवाहर मार्ग, नरसिंह बाजार, शीतला माता बाजार, मल्हारगंज, गौराकुण्ड चौराहा, टोरी कॉर्नर, खजुरी बाजार, राजबाडा तक मार्ग का निरीक्षण करते हुए, गैर मार्ग में जहां-जहां आवश्यकता है वहां पर पेव्हर ब्लॉक लगाने व बदलने के साथ ही रोड की वाईडिंग करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। ड्रोन के माध्यम से किया गैर के सड़क मार्ग का निरीक्षण।

    Share:

    Akasa Air ने इंटरनेशनल फ्लाइट की कर दी शुरुआत, पहली उड़ान इस रूट के लिए रवाना

    Fri Mar 29 , 2024
    नई दिल्ली: अकासा एयर ने आखिरकार इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत कर दी। घरेलू एयरलाइन अकासा एयर ने मुंबई से दोहा (कतर) के लिए पहली फ्लाइट रवाना करने के साथ ही अपना इंटरनेशनल ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयरलाइन ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि उसे तीन दूसरे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों कुवैत, जेद्दा और रियाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved