– कलेक्टर मनीष सिंह ने सुबह से करवाई इसकी तैयारियां
इंदौर। पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार करने वाले बिल्डर राजेश विश्वकर्मा का मांगलिया स्थित फार्महाउस ( farmhouse at mangliya) आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने जमींदोज कर दिया। कलेक्टर मनीष सिंह ने सुबह से निर्देश देकर इसकी तैयारियां करवाई थी। कलेक्टर ने कहा कि महिला उत्पीड़न के ऐसे मामलों में आरोपियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।
बेहद ऐशोआराम से रहने वाले और पत्नी के साथ हैवानियत करने वाले और दोस्तों से उसका गैंगरेप करवाने वाले राजेश विश्वकर्मा का मांगलिया स्थित आलीशान फार्महाउस आज एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार सहित अन्य अफसरों की मौजूदगी में तोड़ दिया गया। इस मौके पर निगम (Municipal Corporation Indore) सहित प्रशासन और पुलिस का भारी बल भी तैनात किया गया। कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इंदौर (Indore) में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है और महिला उत्पीड़न के ऐसे मामलों में आरोपियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। मांगलिया का यह फार्महाउस अवैध तरीके से बनाया गया था, जहां बिल्डर ने उसके दोस्तों के साथ अपनी ही पत्नी को 2 साल तक बंधक बनाए रखा और दोस्तों के साथ ही नौकरों तक से उसका गैंगरेप करवाया।
महिला ने इंदौर में पुलिस ने इस बात की शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने बिल्डर सहित उसके साथियों और दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया है। मांगलिया स्थित फार्महाउस पर पहुंची पुलिस को फार्महाउस में कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली थी। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved