• img-fluid

    मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस महकमा अलर्ट

  • August 26, 2020


    – कलेक्टर के फरमान पर प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे अफसर
    इंदौर। मोहर्रम एवं गणेशोत्सव को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। कलेक्टर मनीषसिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन शाम 6 बजे से 8 बजे तक भ्रमण कर दोनों संप्रदाय के लोगों को आपसी भाईचारे के साथ गणेशोत्सव पर्व और मोहर्रम मनाने की समझाइश दें। उनके फरमान पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र महू, सांवेर, देपालपुर और हातोद का प्रशासनिक अमला भी अपने-अपने इलाके में घूमकर लोगों को सतर्क कर रहा है।
    खासकर मुस्लिम क्षेत्रों में लोगों को हिदायत दी जा रही है कि प्रशासन द्वारा ताजिए को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का अवश्य पालन करें। प्रशासन की गाइडलाइन अनुसार ताजिया 2 फीट से ऊंचा नहीं रहना चाहिए। साथ ही समाज के सभी लोग अपने घर में ही ताजिया रखेंगे। एमआईजी, विजयनगर एवं लसूडिय़ा इलाके के एसडीएम पराग जैन ने कल पुलिस अधिकारियों के साथ शाम 6 से 8 बजे तक अपने क्षेत्र में भ्रमण कर शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की। इसी प्रकार मल्हारगंज और एरोड्रम इलाके के एसडीएम और पुलिस की टीम सतत भ्रमण करती रही। छावनी, खजराना, मूसाखेड़ी, भंवरकुआं, महू नाका, सदर बाजार, बंबई बाजार व छत्रीबाग सहित अन्य इलाकों में भी प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने भ्रमण कर लोगों से त्योहार शांति के साथ मनाने की अपील की।

    शांति समिति की बैठक में 2 फीट ऊंचाई वाले ताजिए पर जोर…दबे स्वर में विरोध भी हुआ
    त्योहार को लेकर देपालपुर थाने में कल शाम शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें मुस्लिम समाज के लगभग सवा सौ लोग मौजूद थे। एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने लोगों से अपील की कि ताजिया अपने घर में ही रखें व उसकी ऊंचाई 2 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इस बात पर कुछ लोगों ने दबे स्वर में विरोध करना भी शुरू कर दिया। उनका कहना था कि पहले के ताजिए 4 से 5 फीट तक के बने हैं, उनका क्या करेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में ऊंचाई 2 फीट से ज्यादा नहीं होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में जुलूस नहीं निकलना चाहिए।

    Share:

    50 करोड़ की सम्पत्तियां कोरोना काल में बिक गई

    Wed Aug 26 , 2020
    कलही प्राधिकरण ने आरक्षित श्रेणी के 4 ढाई करोड़ के वाणिज्यिक भूखंड बेचे… फ्लेटों में भी अच्छी पूछ-परख इंदौर। कोरोना के चलते हालांकि बाजार में मंदी है, लेकिन निजी के साथ प्राधिकरण की भी सम्पत्तियों की बिक्री हो रही है। कोरोना काल में ही लगभग 50 करोड़ रुपए की सम्पत्तियां प्राधिकरण बेच चुका है, जिनमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved