जबलपुर। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पेपर का वितरण गत 24 एवं आज 25 फरवरी को किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हो रही हैं। कड़ी सुरक्षा में प्रश्न-पत्र भेजे जाते थे। जिले में 10वीं एवं 12वीं के प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए एमएलबी कन्या शाला से वितरण किया गया। परीक्षा केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्नपत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस सुरक्षा में रवाना किए गए। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में दो दिन में प्रश्न-पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 44 केन्द्रों के लिए प्रश्न पत्र एवं कॉपियों का वितरण किया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved