• img-fluid

    735 हितग्राहियों को 1046.37 करोड़ के हितलाभ का वितरण

  • May 26, 2023

    विदिशा। एक दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन आज विदिशा के एसएटीआई पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में किया गया था। मौके पर अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित होने वाले 735 हितग्राहियों को 1046.37 करोड़ राशि के हितलाभ का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन देखने, सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुनिश्चित किए गए थे। गौरतलब हो कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम उमरिया जिले में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों के खातो में राशि रिलिफ की है।
    जिला स्तरीय कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रदेश के युवाजन स्वरोजगारमुखी बने इसके लिए नवीन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है प्रदेश में अब मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना युवाजनो के भाग्योदय के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। अब युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान ही आठ से दस हजार रूपए की राशि मिलना शुरू होगी।



    उन्होंने लाभाविंत होने वाले हितग्राहियों से कहा कि वे शासन की मंशा के अनुसार स्वंय इतने सबल हो कि दूसरो को रोजगार देने की स्थिति में आ सकें। उन्होंने कहा कि बैंको से प्राप्त होने वाली राशि का समय पर भुगतान कर हम बैंक सिविल के मामले में पिछड़ ना पाएं। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि द्वय श्री राकेश शर्मा और श्री कैलाश रघुवंशी के अलावा विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी ने भी सम्बोधित किया।
    जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने कार्यकम के शुभांरभ में आयोजन के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कुल 1309 इकाईयों को मुख्यमंत्री जी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ राशि अंतरण की है। जिसमें विदिशा जिले के 20 इकाईयों को 1.76 करोड़ का हितलाभ से लाभांवित किया गया है। उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं पर भी गहन प्रकाश डाला। कार्यकम में विभिन्न विभागो के अधिकारियों के अलावा लाभाविंत होने वाले हितग्राही मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ दीप्ति शुक्ला ने किया।

    Share:

    भैंसों के वितरण में घपलेबाजी की आशंका

    Fri May 26 , 2023
    मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय योजनांतर्गत सहरिया हितग्राहियों को प्रदाय की गयी भैंसे गुना। उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ. आर.के.त्यागी ने बताया कि गुना जिले में गुना विकास खण्ड के 9 सहरिया परिवारों को मुख्यमंत्री दुधारु पशु प्रदाय योजना में 90 प्रतिशत अनुदान पर गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा भैंस प्रदाय की गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved