• img-fluid

    वाहन चालकों के गले की सुरक्षा के लिए 2 हजार से ज्यादा सुरक्षा कवच बाँटे

  • January 14, 2023

    • चायना डोर से कोई गंभीर घायल न हो इसके लिए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने की पहल

    उज्जैन। आए दिन चायना डोर से हो रहे हादसों से बचाव के लिए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए गले में सुरक्षा कवच पहनाए। मकर संक्रांति से एक दिन पहले 2 हजार से ज्यादा नागरिकों को गले की सुरक्षा के कवच भेंट किए गए। इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि चायना डोर से पतंग उड़ाना जान लेवा है। सबको इसके उपयोग से बचना चाहिए। व्यापारी भाइयो से भी अनुरोध है कि वो इसका विक्रय न करें छोटे से लाभ में किसी की जन्दगी छीन जाने का भागीदार बनना पड़ता है। पिछले वर्ष हमने एक बेटी को खोया है कई पंछी घायल होते हैं। जान गंवा देते है।



    लाख मना करने के बाद प्रशासन की सख्ती के बाद भी इसका उपयोग हो रहा है। यह देख सुन कर हमने वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए गले मे सुरक्षा कवच पहना दिए है। 2000 से ज्यादा उज्जैन के नागरिकों को गले मे डोर का प्रभाव न हो चोट न लगे इस लिए सुरक्षा कवच बांटे। इस अवसर पर राजेश बाथली, यश जैन, सोनू परमार, बाबू राय, दिलीप मंडावलिया, जितेन्द्र राणावत, नितीन तंवर, शेरसिंह चौहान, तेजकुमार मंडोर, निलेश ठाकुर ने उपस्थित होकर इस कार्य मे सहयोग किया। यह जानकारी कमल कौशल ने दी।

    Share:

    संक्रांति भले ही 15 जनवरी की हो लेकिन आदत 14 की पड़ी है

    Sat Jan 14 , 2023
    शहर में आज से ही मनना शुरू हुई संक्रांति-छतों से हो रही पतंगबाजी-लोगों ने सुबह दान पुण्य किए उज्जैन। मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और उसकी तपन बढ़ती है तथा हर सौ वर्ष में यह तिथि एक दिन आगे बढ़ जाती है। यही कारण है कि अब जनवरी की जगह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved