उज्जैन। आए दिन चायना डोर से हो रहे हादसों से बचाव के लिए कांग्रेस नेता विवेक यादव ने वाहन चालकों को सुरक्षित रखने के लिए गले में सुरक्षा कवच पहनाए। मकर संक्रांति से एक दिन पहले 2 हजार से ज्यादा नागरिकों को गले की सुरक्षा के कवच भेंट किए गए। इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि चायना डोर से पतंग उड़ाना जान लेवा है। सबको इसके उपयोग से बचना चाहिए। व्यापारी भाइयो से भी अनुरोध है कि वो इसका विक्रय न करें छोटे से लाभ में किसी की जन्दगी छीन जाने का भागीदार बनना पड़ता है। पिछले वर्ष हमने एक बेटी को खोया है कई पंछी घायल होते हैं। जान गंवा देते है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved