उज्जैन। विगत शनिवार को एन.सी.सी. की 10वीं बटालियन द्वारा महाकाल घाटी स्थित अपंग सेवाश्रम में बेसहाराओं को आवश्यक वस्तुएँ बाँटी गई। कमान अधिकारी कर्नल अरुणाभा कुंडू ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हमारे समाज में बुजुर्गों को बोझ समझा जाने लगा है, इसलिए वृद्धों को वृद्धाश्रम की और अपना रुख करना पड़ता है।
हमारी इस मानसिकता को दूर करने के लिए कैडेट्स व समाज को यह संदेश देना है कि बुजुर्ग ही हमारी धरोहर है, उनके दिशा निर्देश में परिवार सही चलता है। कैप्टन डॉ. मोहन निमोले ने कैडेट्स को बताया कि आपको आज इस आश्रम में इसलिए लाया गया है, कि आप अपने घर के बुजुर्गों, अपने आसपास व समाज के लोगों को जागरूक करें कि हमारे बुजुर्ग ही हमारी धरोहर हैं। बुजुर्ग एक घर का ताला ही नहीं मर्यादा भी होते हैं। उनके मार्गदर्शन में ही परिवार सही दिशा में आगे बढ़ता है। इस अवसर पर शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सीनियर अंडर ऑफिसर विपुल चारण, अंडर अफसर शालू गौतम, वैशाली पटेल, सोनम बघेल, लखन वाघेला, पूजा शर्मा, तनु, शीतल, खुशाल, शिवानी, जया कुमावत, खुशी, तरुण, संतराम, बालचंद, शुभम प्रजापत आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved