img-fluid

एक माह चले ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बच्चें को प्रमाण पत्र बांटे

June 03, 2023

उज्जैन। महानंदा नगर एवं खेल विभाग द्वारा आयोजित एक माह के ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन रखा गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। 1 मई से 31 मई तक चले समर केम्प में विभिन्न गतिविधियां जैसे— ड्राइंग, पेंटिंग, जूडो कराटे, सुंदरलेखन, स्पोकन इंग्लिश, कैलीग्राफी आदि का समावेश किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. श्रीमती विजयेता कानूनगो, प्राचार्य श्रीमती अमृता गोडबोले, प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुनीता खोलकुटे, प्राथमिक-माध्यमिक शाला प्रभारी श्रीमती चंचल चौहान, बाल मंदिर प्रभारी श्रीमती मंजीत कौर, श्रीमती नीता मण्डलोई व अन्य शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों को देखते हुये, सम्मानित किया व प्रमाण पत्र दिए गए।


कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार की श्रीमती माधुरी सोलंकी व नवोदय स्कूल से श्रीमती वीणा मिश्रा, क्रीड़ा प्रशिक्षक रामलखन पाण्डे, सुश्री योगिता कुरील, सुरेन्द्र व्यास, शाहिद, श्रीमती सुनीता यादव द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री अभिषेक जोशी, सुधीर अवस्थी, श्रीमती रितु मिश्रा, श्रीमती अंकिता शुक्ला, श्रीमती मेघा शिन्दे, श्रीमती प्रगति मुले, श्रीमती दिपाली जोशी, श्रीमती शीतल कानेरकर, श्रीमती उज्वला तरानेकर, श्रीमती ज्योति पालखे, सु.श्री अंकिता सिसोदिया सहित बडी संख्या में नागरिकगण आदि उपस्थित थे।

Share:

भीषण गर्मी में बिलों से बाहर निकल रहे हैं साँप

Sat Jun 3 , 2023
इस मौसम में शहरी और ग्रामीण इलाकों के घरों से सबसे अधिक साँप आने की सूचना उज्जैन। तेज गर्मी और लू से बेहाल लोग परेशान हैं। इसी तरह धरती पर रेंगने वाले सरी सर्प सांप भी ठंडी जगह ढूंढ रहे हैं और भीषण गर्मी से राहत की तलाश में साँप या अन्य रेंगने वाला जंतु […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved