नागदा। नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक की जा रही पदयात्रा की तैयारियाँ अंतिम चरण में है जिसके तारतम्य में दोनों दलों के प्रमुख नेताओं सहित शहरवासियों को 5 हजार आमंत्रण पत्र भेंट किए गए हैं। इसमें सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, ट्रेड यूनियन, समाज प्रमुख शामिल हैं। इधर महिलाओं ने नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर की जा रही पदयात्रा को समर्थन देते हुए बैठक कर अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होने का संकल्प लिया है। यात्रा संयोजक बसंत मालपानी ने बताया कि उनके 10 साथियों के साथ नागदा से भोपाल तक पैदल जाएँगे।
यात्रा की शुरूआत किरण टॉकीज चौराहे से होगी, जो दीनदयाल चौक, कन्याशाला चौराहा, एमजी मार्ग, तिलक मार्ग, रामसहाय मार्ग होते हुए जवाहर मार्ग, बस स्टैंड, कोटा फाटक, इंगोरिया रोड होते हुए रूट की ओर प्रस्थान करेगी। यात्रा का समापन 11 मई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर होगा, वहीं जनमत संग्रह के लिए शहरभर की संस्थाओं से समर्थन पत्र का आव्हान भी किया गया है। उक्त पत्र मुख्यमंत्री को हमारे मांग पत्र के साथ सौंपे जाएंगे। भोपाल तक जाने वाली पैदल यात्रा में मालपानी के साथ दिलीप फतरोड़, चेतन नामदेव, जुम्मन खान, श्रवण सोलंकी, अनिल भाट, शशिकांत सोलंकी, आरिफ खान, आकाश शर्मा, लाखन परमार शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved