संतनगर। स्व. दादी कौशल्या लखानी एवं माता सरस्वती देवी बाबानी के परिवार के सहयोग से नव युवक परिषद के संस्थापक व वरिष्ठ समाजसेवी आसुदो लच्छवाणी के नेतृत्व में 300 गरीब व असहाय महिलाओं को शाल व कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कहा कि गरीब व असहाय लोगों को सहयोग करना पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माधू चांदवानी ने कहा कि आसुदो लच्छवाणी जो कि नवयुवक परिषद के संस्थापक है। उन्होंने नवयुवक परिषद का गठन कर बडा पुण्य का कार्य किया क्योकि इस समय नवयुवक परिषद में लगभग 2000 गरीब व असहाय बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। श्री लच्छवाणी शिक्षा के क्षेत्र में भी गरीब व असहाय बच्चों को सहयोग कर नेक कार्य करते है। अवसर पर विशेष रूप से महेश कुमार खटवानी, नंद कुमार दादलानी, विशनदास चांदवानी, घनश्याम हेमनानी, अनिल टिलवानी, दीपक चंदानी आदि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved