• img-fluid

    खाद के लिए दोराहा में परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

  • December 13, 2022

    • किसानों ने कहा-खाद नहीं मिली तो फसल खराब हो जाएगी

    सीहोर। श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम दोराहा में सोसाइटी में किसानों द्वारा खाद बांटने नहीं दिया गया। उनका कहना है कि अब हमें खाद पूरा दिया जाए क्योंकि फसल बोनी किए हुए एक से डेढ़ महीना हो चुका है अब खाद नहीं मिलेगा तो हमारी फसल खराब हो जाएगी किसान अपनी बात पर अड़ गए। जो दो ट्रक खाद आया था वे नहीं बांटने दे रहे थे।

    खाद दौराह सोसाइटी में भेज दिया जाएग
    तभी भाजपा अल्पसं यक महामंत्री एवं पत्रकार दानिश खान द्वारा मोबाइल पर सीहोर कलेक्टर को खाद की समस्या से अवगत कराया गया। कलेक्टर द्वारा किसानों की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए एक गाड़ी खाद और भेजा गया जिससे काफी राहत हुई। देवड़ा एसएडीओ से भी बात करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो-तीन दिन में ज्यादा मात्रा में खाद दौराह सोसाइटी में भेज दिया जाएगा।


    कलेक्टर का आभार व्यक्त किया
    नायब तहसीलदार एसआर देशमुख द्वारा तत्काल दोराहा सोसाइटी पहुंचे। वहां पर किसानों को समझाइश दी गई पांच पांच बोरी अभी लेने के लिए बोला गया। जिससे किसान मान गए। किसानों द्वारा सीहोर कलेक्टर का आभार व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने समस्या को देख एक ट्रक खाद और तुरंत भिजवाया।

    Share:

    पुलिस ने कैंट के स्कूल पहुंचकर छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

    Tue Dec 13 , 2022
    गुना। मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा लैंगिक समानता के आधार पर जिले में महिलाओं के प्रति सभी प्रकार की हिंसा एवं भेदभाव के उन्मूलन हेतु 25 नवम्बर से 23 दिसंबर तक एक विशेष जागरूकता अभियान च्ज् नेशनल जेण्डर कैम्पेन च्ज् चलाया जा रहा है । इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved