• img-fluid

    दुखी किसान ने कटी सोयाबीन की फसल में लगाई आग, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान को घेरा

  • October 24, 2024

    भोपाल: सरकार (Goverment) द्वारा भले ही बार-बार दावा किया जा रहा है कि खेती लाभ का धंधा बन रही है, किसानों (Farmer) की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, लेकिन इन दावों के विपरीत कई किसानों के लिए खेती का लाभ धंधा बनती नजर नहीं आ रही है. इस वर्ष हुई अति जलवृष्टि (Water Fall) की वजह से किसानों की फसल खराब हो गई है. किसानों को मुनाफा तो दूर लागत तक नहीं निकली. अपनी खराब फसल को देख दुखी हुए एक किसान ने अपनी तीन एकड़ की सोयाबीन (Soybean) की फसल को ही आग के हवाले कर दिया. इधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इसका वीडियो शेयर किया है.

    राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने धार जिले का एक वीडियो एक्स पर शेयर कर लिखा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) देखिए मप्र को 7 बार कृषि कर्मण्य अवार्ड दिलाने वाला किसान सोयाबीन की फसल के उचित दाम नहीं मिलने पर किस तरह कलेजे पर पत्थर रखकर अपने ही द्वारा उगाई फसल को आग लगाने को मजबूर हैं. उन्होंने लिखा कि यह वीडियो मप्र के धार जिले की बदनावर विधानसभा का है.


    इधर सीहोर जिले के ग्राम ढाबला केलवाड़ी के किसान भरत सिंह मेवाड़ा एवं रवि परमार ने तीन एकड़ भूमि में खराब हुई सोयाबीन की फसल में आग लगाकर नष्ट कर दिया. ग्राम चंदेरी की किसान व समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि विगत एक माह से कई गांवों के किसानों के साथ अति जलवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल का सर्वे कराकर बीमा व मुआवजा दिलाए जाने के लिए कमिश्नर से लेकर तहसीलदार तक ज्ञापन दिया गया, लेकिन शासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से किसान काफी चिंतित होकर अपनी सोयाबीन की फसल को आग के हवाले कर रहे हैं.

    मध्य प्रदेश में किसान लगातार सोयाबीन की फसल के भाव को लेकर आंदोलन कर रहे थे. भारी बारिश की वजह से सोयाबीन की फसल खराब होने के कारण लागत मूल्य भी नहीं निकल पाने की वजह से किसान काफी परेशान है. किसानों का कहना है कि सरकार हमारी बिल्कुल नहीं सुन रही है. इसलिए किसान सोयाबीन खराब सोयाबीन को लेकर दुखी व परेशान है और खराब सोयाबीन की फसल में आग लगाने को मजबूर हैं.

    समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि मध्य प्रदेश में हजारों ऐसे किसान हैं जो खराब सोयाबीन की फसल को लेकर काफी परेशान हो रहे हैं जिनका लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रहा है. किसान कर्ज के दल-दल में धसता चला जा रहा है और मध्य प्रदेश सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है.

    Share:

    'उन्हें नहीं पता गेहूं कहां होता है?' खंडवा के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी का राहुल गांधी पर तंज

    Thu Oct 24 , 2024
    खंडवा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी (Dharmendra Singh Lodhi) ने कलेक्ट्रेट (Collectorate) सभाकक्ष में सरकार (Goverment) द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में यूरिया खाद (Urea Fertilizer) समय पर किसानों को बिना किसी परेशानी के मिले, को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved