img-fluid

ध्यान हटा दुर्घटना घटी, भंडारे से लौट रही मां बेटे को हौज के पास बैठाकर कुल्फी लेने गई, बच्चा डूबा, मौत

April 16, 2023

इन्दौर (Indore)। भंडारे से 2 साल के बेटे के साथ लौट रही मां बीच रास्ते में बेटे को हौज के पास एक फर्शी पर बैठाकर कुल्फी लेने चली गई। लौटी तो बेटा लापता था। उसे इधर- उधर तलाशा, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में हौज से कचरा हटाकर देखा तो बेटा उसमें गिरा था, उसकी मौत हो चुकी थी।

तिलक नगर थाना प्रभारी मंजू यादव ने बताया कि जूना रिसाला के रहने वाले 2 साल के लक्ष्य पिता चंद्रशेखर के शव का एमवाय असताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि कल लक्ष्य को लेकर उसकी मां भंडारे में खाना खाने के लिए गई थी। लौटते समय मां घर से कुछ ही दूरी पर बच्चे को एक हौज के पास रखी फर्शी पर बैठाकर उसके लिए कुल्फी लेने चली गई। कुल्फी लेकर वापस लौटी और देखा तो लक्ष्य वहां नहीं था। उसे लगा कि वह घर चला गया होगा।


उसने घर जाकर देखा तो वह नहंी मिला। इसके बाद वापस उसे जहां बैठाया था, वहां के हौज में कचरा हटाकर देखा तो लक्ष्य की लाश मिली। हौज में पानी भी भरा हुआ था। आशंका है कि वह उसमें गिर गया था। पुलिस पूरे मामले की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालेगी।

पुराना हौज है…कचरे से ढंक गया था
बताया जा रहा है कि जिस हौद में हादसा हुआ, वह काफी पुराना है। आंशका है कि यह कभी चेंबर रहा होगा। बाद में बंद हो गया तो लोग कचरा डालने लग गए। हाालांकि उसमें पानी भरा हुआ था। नगर निगम ने भी सुध नहीं ली और हौज को साफ किया।

Share:

कैदी की इलाज के दौरान मौत प्रताड़ित करने का आरोप

Sun Apr 16 , 2023
इन्दौर (Indore)। सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि मौत की बात जेल वालों ने 24 घंटे तक छुपाई। 24 वर्षीय कमलेश पिता संतोष निवासी संगम नगर का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। परिजन ने बताया कि करीब 8 दिन पहले एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved