img-fluid

कांग्रेस की संकल्प यात्रा से बड़े नेताओं की दूरी, छोटों ने बचाई लाज

January 02, 2023

कैसे होगा पूरा नए साल में नई सरकार का सपना
इंदौर।   नए साल में नई सरकार (New Government) संकल्प लेकर कांग्रेसी (Congress) कल सडक़ों पर तो उतरें, लेकिन इनमें कार्यकर्ता और छोटे नेताओं की संख्या अधिक रही। शहर के तीनों विधायकों के साथ-साथ बड़े नेताओं ने कांग्रेस के इस आयोजन से दूरी बनाए रखी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि नए साल में नई सरकार बनाने का सपना देखने वाले कमलनाथ का सपना कैसे पूरा होगा?


यात्रा में विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay Shukla), विशाल पटेल (Vishal Patel) और जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) शहर की यात्रा में नहीं पहुंचे। पटवारी जरूर ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा में नजर आए, जो सुबह तिल्लौरमें निकल चुकी थी। पटेल और पटवारी की विधानसभा का कुछ हिस्सा भी शहरी क्षेत्र में नजर आता है। इनके साथ ही सोनकच्छ के विधायक और इंदौर से राजनीति करने वाले सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने भी यात्रा से दूरी बनाए रखी। पार्षदों में केवल 4-5 पार्षद ही यहां नजर आए, बाकी नया साल मनाने में व्यस्त रहे। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने अपने बूते पर ही सभी कांग्रेसियों को इक_ा किया, जिसमें सुरेश मिंडा, अर्चना जयसवाल, रमेश यादव उस्ताद, श्यामसुंदर यादव जैसे पुराने नेता तो दिखे ही वहीं राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे, अंसााफ अंसारी, अनवर दस्तक, अरविंद बागड़ी, स्वप्निल कोठारी, देवेन्द्र यादव, जया तिवारी, रमीज खान, संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, चंदू अग्रवाल, शैलेश गर्ग सहित वे नेता नजर आए जिन्हें शहर कांग्रेस कार्यकारिणी में फिर से आना है। हालांकि कई नेता चेहरा दिखाने के लिए यात्रा में आए और बीच में से निकल गए।

Share:

गोरखनाथ में आतंकी घुसने की सूचना से मचा हड़कंप, CM योगी आदित्यनाथ मंदिर में थे मौजूद

Mon Jan 2 , 2023
गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखनाथ मंदिर में होने के दौरान रविवार दोपहर 12.30 बजे मंदिर परिसर में आतंकी घुसने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर कॉल आते ही डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर फोर्स के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे। उधर, एसओजी, सर्विलांस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved