• img-fluid

    उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट की दूरी घटेगी, पीथमपुर भी पहुंचना आसान

  • December 13, 2021

    69 किलोमीटर लम्बे राज्य राजमार्ग को केन्द्र ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया… उज्जैन, बडऩगर, बदनावर मार्ग होगा फोरलेन
    इंदौर। अंतत: 7 साल बाद 69 किलोमीटर के देवास (Dewas), उज्जैन (Ujjain), बडऩगर (Badnagar) और धार को जोडऩे वाले राज्य राजमार्ग (State Highway) को केंद्र ने नेशनल हाईवे (National Highway) घोषित कर दिया है। इसे एनएच-752 डी नाम दिया गया है और इसका खुलासा केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road and Transport Minister Nitin Gadkari) ने ट्वीट कर किया है। एक हजार करोड़ रुपए की राशि इस 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने पर खर्च की जाएगी, जिसमें से पौने 400 करोड़ रुपए की राशि भू-अर्जन पर खर्च होना है। इससे उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट की दूरी तो घटेगी ही, वहीं इंदौर होकर पीथमपुर (Pithampur) पहुंचना भी उज्जैन और आसपास के लोगों के लिए आसान हो जाएगा।


    उज्जैन, बडऩगर, बदनावर के मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग राज्य शासन ने ही वर्षों पहले की थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। 69 किलोमीटर लंबा राज्य राजमार्ग-18 अब राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-752 डी के रूप में रूप में घोषित किया गया है। इससे कृषि सहित अन्य क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा और इससे जुड़े ग्रामीण क्षेत्र भी विकसित होंगे। आवासीय कालोनी (Residential Colony), पेट्रोल पम्प (Petrol Pump), गोदाम सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियां भी उज्जैन-बदनावर मार्ग पर बढ़ेंगी और ट्रांसपोर्ट (Transport) की गतिविधि में भी इजाफा होगा। फोरलेन में तब्दील करने के लिए सर्वे और अधिग्रहण की कार्रवाई भी काफी हद तक पूरी हो गई है। उज्जैन से जुडऩे वाली हर सडक़ को चौड़ा किया जा रहा है। झालावाड़ रोड को 10 मीटर चौड़ा करने और देवास (Dewas) रोड को फोरलेन में तब्दील करने की शुरुआत भी कुछ दिनों पूर्व हो चुकी है। उज्जैन-बदनावर फोरलेन के निर्माण के साथ ही उज्जैन (Ujjain) से पीथमपुर तक भी एक नया रोड बनाने, नागदा-जावरा को भी फोरलेन और इंदौर रोड को भी सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है, जिससे उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट तक का आवागमन भी सुगम होगा और पीथमपुर (Pithampur) जाने में भी आसानी रहेगी। दरअसल सिंहस्थ-2028 (Simhastha-2028) की तैयारियों के मद्देनजर भी इन मार्गों को चौड़ा किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई प्रमुख सडक़ों की घोषणा के साथ देवास-बडऩगर को नेशनल हाईवे में शामिल करने का खुलासा भी किया।

    Share:

    Bigg Boss 15: शो में बतौर मेहमान पहुंचे आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर, फराह खान के साथ खेला गेम

    Mon Dec 13 , 2021
    डेस्क। टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 अब 4 हफ्ते बाद अपने विनर के नाम का ऐलान कर देगा। यह शो धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब सभी कंटेस्टेंट्स के पास खुद को ट्रॉफी का दावेदार साबित करने के लिए काफी कम समय रह गया है। इसलिए घर के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved