देश मध्‍यप्रदेश

MP Election: कांग्रेस में टिकट कटने पर असंतोष बढ़ा, कमलनाथ बोले- जाकर दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़े

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) की पहली सूची के आने के बाद टिकट (Ticket) कटने से असंतोष और बगावत बढ़ गई है। इस बीच सोमवार को भाजपा (BJP) से कांग्रेस में शामिल होने वाले वीरेंद्र रघुवंशी का टिकट कटने पर समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) से मिलने पहुंचे। इसका वीडियो भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल (Aashish Agrwal) ने शेयर करते हुए लिखा। इसमें कमलनाथ कह रहे है कि आप दिग्विजय सिंह और जयवर्धन के कपड़े फाड़िए।

इस पर आशीष अग्रवाल ने लिखा कि अरे कमलनाथ जी आप तो कपड़े फड़वाने पर भी उतारू हो गए। खैर आप भी कर ही क्या सकते हैं जब पूरी कांग्रेस ही दो फाड़ हो गई है। वैसे शिवपुरी से आए वीरेंद्र रघुवंशी के समर्थकों की कमलनाथ जी से बातचीत का यह वीडियो देख दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) जी आप आपके सुपुत्र को पीड़ा तो जरूर होगी और बदला भी तगड़ा लेंगे! अब देखना दिलचस्प होगा कि कपड़े कौन किसके फाड़ेगा। इस पर कांग्रेस की तरफ से वीडियो के फेक होने की आशंका जताई है।


कांग्रेस में बगावत ने बढ़ाई मुसीबत
प्रदेश कांग्रेस में टिकट कटने के बाद लगातार नेता पार्टी से बागी होकर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। वहीं, अपने नेता को टिकट नहीं मिलने पर कार्यकर्ता भी काम नहीं करने की चेतावनी दे चुके है। कांग्रेस के नागौद से बागी पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह को बसपा ने टिकट दे दिया है। कांग्रेस के धार से पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव और ग्वालियर कांग्रेस नेता केदार कंसाना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह दोनों निर्दलीय चुनाव लड़ सकते है। उज्जैन के कांग्रेस नेता विवेक यादव आप में शामिल हो गए।

Share:

Next Post

इजरायल-हमास जंग के चलते भारत के कई राज्यों में अलर्ट, जानिए किस बात का है डर

Tue Oct 17 , 2023
नई दिल्ली। भारत (India) से जंग के मैदान की दूरी करीब 4 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है, लेकिन जंग का असर यहां तक दिख रहा है। दिल्ली, मुंबई, हिमाचल, राजस्थान (Delhi, Mumbai, Himachal, Rajasthan) समेत देश के कई राज्यों में अलर्ट है और यहूदी समुदाय से जुड़े स्मारकों एवं अन्य स्थानों की सुरक्षा कड़ी […]