img-fluid

यशवंत रोड, राजबाड़ा, पीपली बाजार, शिवविलास पैलेस में कल दिनभर होते रहे विवाद, निगम ने की जब्ती

May 23, 2023

फुटपाथों पर फैलाए गए सामान और पुतलों की जब्ती को लेकर हंगामा

इन्दौर। कल नगर निगम की टीमों ने राजबाड़ा और उससे सटे इलाकों में फुटपाथ खाली कराने के लिए जोरदार मुहिम चलाई, जिसके चलते कई जगह बार-बार विवाद होते रहे। खूब हंगामा भी हुआ, लेकिन जब्त सामान नहीं छोड़ा गया। चार ट्रक से ज्यादा माल जब्त कर लिया गया।


निगमायुक्त हर्षिकासिंह ने रिमूवल टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे राजबाड़ा और उसके आसपास के हिस्सों में फुटपाथ पर कब्जे हटाने की कार्रवाई सख्ती से करें, जिसके चलते पिछले कुछ दिनों से राजबाड़ा और उसके आसपास के हिस्सों में रिमूवल टीमें अभियान चला रही है। चार से पांच दिन पहले भी वहां कार्रवाई कर तीन ट्रक सामान जब्त किया था। कल दोपहर बाद फिर रिमूवल टीमें क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंची। राजबाड़ा, यशवंत रोड चौराहा जाने वाले मार्ग के दोनों ओर पक्की दुकानों का सामान फुटपाथों तक फैला दिया गया था और कई पुतले रखे थे, जिसे जब्त करने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई। फुटपाथों पर रखे गए सामान के कारण  लोगों को पैदल चलने की जगह नहीं मिलती है। कुछ नेता भी वहां कार्रवाई का विरोध करने पहुंच गए थे तो निगमकर्मियों ने उन्हें स्थिति बताई तो वे लौट गए। इसके साथ ही पीपली बाजार, यशोदा माता मंदिर क्षेत्र में भी फुटपाथों पर रखे गए पुतले और टांगे गए कपड़े जब्त करने को लेकर व्यापारियों ने हंगामा शुरू कर दिया था। काफी देर तक विवाद चलता रहा, जब्त सामान के ट्रक वहां से रवाना कर दिए गए। इसी प्रकार जवाहर मार्ग, शिवविलास पैलेस क्षेत्र में भी कार्रवाई कर वहां से सामान जब्त किया गया। रिमूवल टीम के सन्नी पांडे के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई के दौरान विवाद की स्थिति बनी। जब्त किया गया सामान आला अधिकारियों के निर्देश पर ही छोड़ा जाएगा।

Share:

ऑटो रिक्शा हड़ताल, विधायक ने दो मांगें मानीं तीसरी पर आज कलेक्टर से होगी चर्चा

Tue May 23 , 2023
अवैध बाइक टैक्सी का संचालन बंद करवाने को लेकर आज होगी बात इन्दौर। शहर में कल ऑटोरिक्शा (Auto) चालकों ने अपनी तीन मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए चिमनबाग मैदान पर सभा आयोजित की। इस सभा में विधायक रमेश मेंदोला पहुंचे और रिक्शा चालकों की तीन में से दो मांगें मानने पर सहमति देने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved