img-fluid

चुनावी रंजिशों में जगह-जगह विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई

November 19, 2023

इन्दौर (Indore)। मतदान के पहले और बाद में राजनैतिक विरोध के मामले पुलिस के पास लगातार पहुंच रहे है। भंवरकुआं पलिस ने बताया कि कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष सदाशिव यादव निवासी श्री विहार कॉलोनी कि शिकायत पर ग्राम थमलाय महू के रहने वाले इंदलसिंह ठाकुर पर कार्रवाई हुई है। यादव का कहना है कि उसे फेसबुक के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से इंदलसिंह ने धमकाया था। यही नहीं आईटी पार्क चौराहे पर भी रोककर भी धमकियां दी।


उधर चंदननगर पुलिस ने बताया कि प्रवीण चौधरी निवासी कलारिया की शिकायत पर कलारिया के लोकेश पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि जवाहर टेकरी एक्सिस बैंक के पास से गुजर रहे प्रवीण का रास्ता रोककर लोकेश ने उसे धमकाया कि तू बहुत तेज चल रहा है। हमारी सरकारी आएगी तो बताएंगे। आरोप है कि लोकेश ने प्रवीण के साथ मारपीट भी की। ऐसी ही एक अन्य घटना में नरेश तेजवानी निवासी प्रोफेसर कॉलोनी की शिकायत पर बंटी यादव, विशाल यादव, शुभम और ऋषि पर केस दर्ज किया गया है। फरियादी का कहना है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के अभिकर्ता के रूप में 67 नंबर बूथ पर खड़ा था। तभी ये सभी लोग आए और धमकाने लगे। गालियां देने के बाद सभी ने मिलकर मारपीट भी की।

Share:

India vs Australia Final Score Live: भारतीय टीम ने ऑलआउट होकर ऑस्ट्रेलिया को दिया 241 रन का लक्ष्य, पुरे भारत को गेंदबाजों से ही आस

Sun Nov 19 , 2023
नई दिल्ली: आखिर 45 दिन और 47 मैचों के लंबे सफर के बाद वो दिन आ गया है, जिसका हर किसी को इंतजार था. खास तौर पर भारतीय क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) इसके लिए बेकरार थे. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आज वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) का फाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved