इंदौर। आज सुबह नगर निगम (Municipal Corporation) का रिमूवल (Removal) अमला इमली बाजार में शेष बचे बाधक निर्माणों (Barrier Constructions) को तोडऩे के लिए पहुंचा था। वहां कई बाधक हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं, जिन्हें हटाया जाना है।
पोकलेन (Poklane) और जेसीबी (JCB) के साथ-साथ निगम का रिमूवल अमला जब क्षेत्र में पहुंचा तो कुछ रहवासियों से निगम रिमूवल अफसरों की नोकझोंक हो गई और काफी देर तक विवाद चलता रहा। अधिकारियों ने विवाद कर रहे लोगों को एक ओर कर कार्रवाई शुरू करवा दी। वहां राजबाड़ा से लेकर इमली बाजार तक सडक़ निर्माण कार्य हो रहा है और उसमें कुछ बड़ी बाधाएं शेष हैं, जिन्हें आज हटाया जाएगा।
इसके अलावा इमली बाजार के कई ऐसे मकान पर भी कार्रवाई की जाएगी, जिनकी छतों के हिस्से भी बाधक है। रहवासियों ने अपने स्तर पर पिछले दिनों खुद ही बाधक निर्माण हटा लिए थे और कई हिस्सों में शेष रहे बाधक हिस्से आज हटाए जा रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved