• img-fluid

    कट मारने का विवाद, मैजिक चालक ने सिटी बस ड्राइवर को चाकू से गोदा

  • March 11, 2022

     

    कट मारने का विवाद, मैजिक चालक ने सिटी बस ड्राइवर को चाकू से गोदा
    इंदौर।  कट मारने को लेकर हुए विवाद (Controversy) में एक मैजिक चालक (Magic Driver) ने सिटी बस चालक (City Bus Driver) को चाकू (Knife) से गोद दिया। बीच-बचाव करने आए घायल (Injured) के साथी को भी चाकू लगा है।


    तुकोगंज क्षेत्र (Tukoganj Area) स्थित यशवंत निवास रोड (Yashwant Niwas Road) डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) के सामने वारदात हुई। दीपक पिता कैलाश नरवरिया निवासी चित्रा नगर और असमल पिता रशीद खान निवासी खजराना को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। कल दीपक बस लेकर जा रहा था, तभी मनीष नामक मैजिक चालक (Magic Driver) ने उसके आगे मैजिक अड़ाई और उससे विवाद करने लगा कि तूने मुझे कट मारी है। कुछ देर में मनीष के साथी भी आ गए। मनीष और उसके साथियों ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए असमल पर हमलावरों ने वार किए। विवाद होते देख लोगों की भीड़ वहां जमा हुई तो हमलावर धमकाकर भाग गए। पुलिस (Police) ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

    Share:

    सरकारी कर्मचारियों को फिर लागू हो सकती है पुरानी पेंशन स्कीम

    Fri Mar 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। सरकार कर्मचारियों (government employees) के लिए पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) एक बार फिर चर्चा में है, क्‍योंकि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्क्रीम लागू किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन स्कीम की सौगात दे दी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved