कट मारने का विवाद, मैजिक चालक ने सिटी बस ड्राइवर को चाकू से गोदा
इंदौर। कट मारने को लेकर हुए विवाद (Controversy) में एक मैजिक चालक (Magic Driver) ने सिटी बस चालक (City Bus Driver) को चाकू (Knife) से गोद दिया। बीच-बचाव करने आए घायल (Injured) के साथी को भी चाकू लगा है।
तुकोगंज क्षेत्र (Tukoganj Area) स्थित यशवंत निवास रोड (Yashwant Niwas Road) डीपी ज्वेलर्स (DP Jewelers) के सामने वारदात हुई। दीपक पिता कैलाश नरवरिया निवासी चित्रा नगर और असमल पिता रशीद खान निवासी खजराना को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया है। दीपक की हालत गंभीर बनी हुई है। कल दीपक बस लेकर जा रहा था, तभी मनीष नामक मैजिक चालक (Magic Driver) ने उसके आगे मैजिक अड़ाई और उससे विवाद करने लगा कि तूने मुझे कट मारी है। कुछ देर में मनीष के साथी भी आ गए। मनीष और उसके साथियों ने दीपक पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए असमल पर हमलावरों ने वार किए। विवाद होते देख लोगों की भीड़ वहां जमा हुई तो हमलावर धमकाकर भाग गए। पुलिस (Police) ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved