img-fluid

Dispute to Confidence Scheme :अब तक 1.48 लाख विवादों का निपटारा

April 08, 2021

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (central government) द्वारा शुरू की गई ‘विवाद से विश्वास’ योजना (‘Conflict to Confidence’ scheme) को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत 1.48 लाख मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

इस योजना के तहत सीबीडीटी को 133837 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 148690 विवाद शामिल थे। इस योजना की शुरुआत टैक्स से जुड़े विवादों का निपटारा करने के लिए की गई थी। विवाद से विश्वास योजना के तहत विवादित टैक्स, विवादित पेनाल्टी, विवादित इंटरेस्ट रेट जैसे मामलों के निपटारे की सुविधा मिलती है।

इस योजना के तहत जिन लोगों ने 31 मार्च तक अपनी घोषणाएं कर दी हैं, वो 30 अप्रैल तक बिना किसी पेनाल्टी के भुगतान कर सकेंगे। इस योजना की घोषणा पिछले साल फरवरी में 2020-21 का बजट पेश करते वक्त अपने बजट भाषण में केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था।

इस योजना के तहत 31 मार्च तक जिन लोगों ने अपनी घोषणाएं की हैं, उन करदाताओं को 30 अप्रैल तक टैक्स की पूरी राशि जमा कराने पर ब्याज और जुर्माने से छूट मिलेगी। इस योजना के तहत 9.32 लाख करोड़ रुपये के 4.83 लाख प्रत्यक्ष कर मामलों को निपटाने का लक्ष्य है। ये मामले आयुक्त (अपील), आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी), हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जैसे विभिन्न अपीलीय प्लेटफॉर्म्स पर लंबित हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Mudra scheme के तहत 6 साल में बैंकों ने करीब 15 लाख करोड़ रुपये का दिया लोन

Thu Apr 8 , 2021
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) Scheme) के तहत पिछले 6 साल में बैंकों और वित्‍तीय संस्‍थानों ने 28.68 करोड़ से ज्‍यादा लाभार्थियों को 14.96 लाख करोड़ रुपये लोन (Banks and financial institutions loan over 14.96 lakh crore to more than 28.68 crore beneficiaries) दिए हैं। वित्‍त मंत्रालय ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved