• img-fluid

    विवाद सुलझा…मेले में झूले लगना शुरु, आज से चालू होंगे

  • November 09, 2022

    • मौत के कुए का मामला अभी भी अधर में-रविवार तक जमेगा मेला

    उज्जैन। कार्तिक मेला शुरू हुए आज तीसरा दिन है। शुरूआत के तीन दिनों झूला क्षेत्र में ब्लाक आवंटन को लेकर व्यवसायियों और नगर निगम के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा था। कल इस मामले को सुलझा लिया गया और आज सुबह से व्यवसायियों ने मेले में झूले खड़े करना शुरू कर दिए। हालांकि मौत के कुए का मामला अभी भी अनसुलझा है।


    कार्तिक मेले में इस बार समय रहते झूले और दुकानें नहीं लग पाए। इसके पीछे बड़ा कारण नगर निगम द्वारा इस बार आवंटन की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव रहा। झूला व्यवसायी अब्दुल अजीज जैदी ने बताया कि जहां एक ओर इस बार मेले में झूला आवंटन के आवेदन आनलाईन लिए गए। वहीं नगर निगम ने एक झूले के लिए एक आवेदन करने की शर्त लगा दी। इस कारण कई झूला व्यवसायी जो मेले में सालों से दो से तीन झूले लगाते थे उनके लिए परेशानी खड़ी हो गई थी। इस शर्त के कारण मेले में व्यवसायी झूले नहीं लगा पा रहे थे। कल शाम को नगर निगम के जनप्रतिनिधि व अधिकारी व्यापारियों से मिलने आए थे। इस समस्या का हल उन्होंने किया तथा कहा कि जिन व्यापारियों के दो या तीन झूले लगते हैं उन्हें एक साथ ब्लाक अलाट नहीं किया जाएगा, लेकिन अलग-अलग आवेदन ऐसे लोग परिजनों के नाम दे सकते हैं। उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यही कारण है कि आज से झूला व्यवसायियों ने झूले खड़े करना शुरू कर दिया है और एक दो दिन में सभी झूले लग जाएंगे। इधर मेले में लगने वाला मौत का कुए का मामला आपसी विवाद के चलते अभी भी उलझा हुआ है। अधिकारियों ने दोनों आवेदकों को साफ कह दिया है कि इसके लिए जो पहले परमिशन ले आएगा उसे मौत का कुआ लगाने की अनुमति जारी की जाएगी।

    Share:

    3 मानसिक दिव्यांगों को आश्रय दिया

    Wed Nov 9 , 2022
    गुरुनानक जयंती पर सेवाधाम में – कार्यों की प्रशंसा भी की उज्जैन। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर कल गुरुनानक जयंती के अवसर पर दो भाईयों सहित कुल 3 मानसिक दिव्यांगों को सेवाधाम में आश्रय दिया गया। आश्रम परिवार ने उनका मंगल तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। गुरुनानक देवजी के प्रकाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved