img-fluid

पानी गर्म करने को लेकर हुआ विवाद, शादी के 16 साल पति ने पत्नी को दे दिया तीन तलाक

December 19, 2021

बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी जिले से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. यहां पानी गर्म करने को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद पैदा हो गया. इस दौरान पति ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक-तलाक बोलकर तलाक दे दिया. बताया जा रहा है कि निकाह हुए 16 साल बीत चुके हैं. इसके अलावा इनके 5 बच्चे भी है. फिर भी पति ने पत्नी को तलाक दे दिया.

तीन तलाक का यह पूरा मामला बाराबंकी जिले में जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव से सामने आया है. यहां पति और पत्नि के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक शख्स ने पत्नी को निकाह के 16 साल बाद मामूली बात पर तीन तलाक दे दिया. पीड़िता महिला अपने भाई के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची. जहां पीड़ित महिला ने पति पर तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ने की तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई.


पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर FIR दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल में शुरू की है. पत्नी का आरोप है कि निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. उसके 5 बच्चे हैं और सबसे छोटा बच्चा 2 साल का है. पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दवा खाने के लिए पति को गर्म पानी दिया तो वह नाराज हो गए और बोले कि हम खुद ही गर्म कर लेंगे.

इस पर मैंने बोल दिया कि कर लो. फिर इस बात को लेकर वह काफी नाराज हो गए. इसके थोड़ी देर बाद ही हमें तीन बार तलाक-तलाक बोल कर हमें घर से भगा दिया. साथ ही मेरे सभी बच्चों को बेरहमी से पीटा. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक महिला ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share:

कपूरथला में निशान साहिब से बेअदबी की कोशिश, भीड़ की पिटाई के बाद युवक की मौत

Sun Dec 19 , 2021
अमृतसर. पंजाब में स्वर्ण मंदिर के अंदर बेअदबी के मामले ने मामला गर्मा दिया है. इस बीच कपूरथला से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि निशान साहिब (Nishan Sahib) की बेअदबी के आरोपी की भीड़ ने पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई. अमृतसर में स्वर्ण मंदिर (Golden temple) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved