इंदौर। ढाबे पर खाना खाने गए ग्राहकों का ढाबे वाले से विवाद हुआ और विवाद मारपीट तक जा पहुंचा। घटना में एक ग्राहक की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हुए हैं। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। विवाद खाने की बात को लेकर हुआ था। किशनगंज पुलिस ने बताया कि 33 साल का विष्णु पिता बलराम परमार निवासी भैसलाय साथी पवन, सोहन, गोविंद और गोलू के साथ भैसलाय स्थित राजपूत ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने खाने का आर्डर दिया तो ढाबे के संचालक ने कहा कि आज खाना बनाने वाला उस्ताद नहीं आया, जिसके चलते खाना नहीं मिलेगा।
इसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई और ढाबे वाले ने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान विष्णु को गंभीर चोटें आई थीं, जिसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वह बाउंड्रीवाल बनाने का काम करता है। उधर विष्णु के परिजन का कहना है कि ढाबे वाले ने मौके पर कुछ साथियों को भी बुला लिया था, जिससे विष्णु और उसके साथी घिरा गए थे और उन पर लाठियां भांजी गईं। ढाबा संचालक पिगडंबर का रहने वाला बताया जा रहा है। ढाबा नीरज सिंह ठाकुर का है। हालांकि वह घटनास्थल पर था या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। उधर विष्णु के तीन अन्य साथियों को भी मारपीट के दौरान गंभीर चोटें आई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved