img-fluid

FIR पर तकरार! INDIA से बाहर हो कांग्रेस, गठबंधन की पार्टियों से बात करेगी AAP

December 26, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं हो पाया. लोकसभा चुनाव साथ में लड़ने वाली दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव में आमने-सामने होंगी. इंडिया गठबंधन के इन दोनों दलों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने बुधवार को आप के खिलाफ श्वेतपत्र जारी किया था. इसे लेकर आप में नाराजगी है. वो कांग्रेस को बाहर निकालने के लिए इंडिया गठबंधन की अन्य पार्टियों से बातचीत करेगी.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस को लेकर AAP नेताओं में भारी नाराजगी है. आप इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने पर दूसरी पार्टियों से बातचीत करेगी. आप का कहना है कि कांग्रेस बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रही है. आप नेताओं में कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर नाराजगी है. गुस्सा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराने को लेकर है.


दरअसल, दिल्ली यूथ कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने फर्जी योजनाओं के माध्यम से दिल्ली की जनता को गुमराह किया और धोखाधड़ी की. दिल्ली यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय का दावा है कि आम आदमी पार्टी के विधायक और एमसीडी पार्षद जनता से वोटर आईडी और फोन नंबर जैसे संवेदनशील व्यक्तिगत डेटा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए एकत्र कर रहे हैं. इसके लिए ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने जनता के भरोसे को तोड़ते हुए फर्जी विज्ञापनों के जरिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया. यह एक सुनियोजित साजिश बताई जा रही है, जिसका उद्देश्य दिल्ली की जनता को धोखा देना और करदाताओं के पैसे का गलत इस्तेमाल करना है.

Share:

'Mrityu Koop' found in Sambhal now... Administration started digging, it is believed that bathing in it gives salvation

Thu Dec 26 , 2024
Sambhal: After the 46-year-old Shiva temple found closed in Sambhal, Uttar Pradesh, the process of digging has started to find places of religious importance. After the temple, digging work is going on in Bilari’s Rani ki Bawdi for the last five days. Meanwhile, an old well has been found near Sarathal Chowki. Local people say […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved