मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur, Madhya Pradesh) में धार्मिक जुलूस (Religious processions) के दौरान विवाद हो गया. एक पक्ष द्वारा मंदिर परिसर (Temple complex) में किए गए पथराव में दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को सिर में चोट लगी है. पथराव के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. मंदसौर में मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान जैसे ही जुलूस नेहरू बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के सामने पहुंचा तो यहां किसी ने मंदिर परिसर में पत्थर फेंका. इससे एक व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी आशुतोष आनंद, एएसपी गौतम सिंह सहित पुलिस ने बल ने मोर्चा संभाला.
मंदिर पर पत्थर फेंकने और एक व्यक्ति के घायल होने के बाद हिंदू संगठन भी आक्रोशित हो गए और मंदिर के बाहर सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. हिंदू संगठन ने मांग की है कि पत्थर फेंकने वाले आरोपी की जल्द गिरफ्तार की जाए. इधर घटना के बाद से मंदसौर के बाजार में सन्नाटा पसर गया. दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले.
इधर घटना के बाद जैसे तैसे पुलिस ने जुलूस को समापन स्थल तक पहुंचाया. इधर घटना की जानकारी जैसे ही पूरे शहर में फैली सभी हिंदू संगठन के लोग एकत्रित हो गए. पुलिस और हिंदू कार्यकर्ताओं के बीच झूमा झटकी और धक्का मुक्की भी हुई. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. इधर हिंदू संगठनों ने प्रशासन को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो दो बाद हिंदू संगठन सख्त कदम उठाएंगे.
इधर बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी के अनुसार वह मंदिर में बैठे थे. इस दौरान जुलूस निकल रहा था, जुलूस में से पत्थर आया और पास बैठे सहयोगी को सिर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. एक पत्थर से उनके पैर में भी लगी. उन्होंने कहा कि विरोध करने पर कुप्पल और पत्थर हमारे ऊपर फेंके गए थे. मामले में शहर कोतवाली पुलिस मंदिर पुजारी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved