महिलाओं ने चलाए पत्थर, पुलिस की सतर्कता से बड़ा बवाल होते-होते बचा
इंदौर। मल्हारगंज क्षेत्र (Malharganj area) में कल उस समय सनसनी फैल गई, जब गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) करने पहुंचे यादव समाज के लोगों पर वहीं रहने वाले शर्मा परिवार के सदस्यों ने पथराव कर दिया। महिलाओं ने भी पत्थरबाजी (Stone pelting) की, जिसके कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस (Police) ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला, वरना बड़ा विवाद हो जाता।
मल्हारगंज पुलिस (Malharganj Police) के मुताबिक कल दोपहर 3.30 बजे के करीब अहीर यादव समाज के लोग जुलूस की शक्ल में मल्हारगंज क्षेत्र स्थित सीताराम मंदिर पहुंचे थे। जब समाज के अध्यक्ष पीसी यादव ने मंदिर के पुजारी वासुदेव मिश्रा को पूजा करने के लिए कहा तो मंदिर में पहले से मौजूद अतुल शर्मा, रमेश शर्मा और अन्य लोगों ने पूजा करने से उन्हें रोका। इसी दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत मारपीट तक आ गई। देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई और शर्मा परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों ने यादव समाज के लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जवाब में यादव समाज के लोगों ने भी पथराव किया। बताया जा रहा है कि मल्हारगंज में कल अहीर समाज द्वारा दिल्लीवाल अहीर धर्मशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया था। इसके पूर्व जुलूस भी निकाला गया। पूजा-अर्चना के पूर्व ही मंदिर में विवाद होने के बाद काफी देर तक तनातनी का माहौल बना रहा। पुलिस ने बलवे का प्रकरण दर्ज किया है। एक ओर जहां राजेश पिता हरिश्चंद्र निवासी तंबोली बाखल की रिपोर्ट पर अतुल शर्मा, रमेश शर्मा, आशीष उर्फ गोलू शर्मा, पंकज, अनुपमा पति अतुल शर्मा, इंद्रा पति रमेश शर्मा, माया शर्मा, एकता पति आशीष शर्मा, पूर्णिमा शर्मा के खिलाफ बलवे का प्रकरण दर्ज किया गया, वहीं पकंज शर्मा की शिकायत पर अहीर समाज के अध्यक्ष पीसी यादव, बंटी यादव, भगवान यादव, विनोद यादव, राधेश्याम यादव तथा पुजारी वासुदेव मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंच गई और विवाद कर रहे लोगों को खदेड़ा। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की, नहीं तो विवाद और बढ़ जाता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved