इन्दौर। चंदननगर कलाली के बाहर कल रात शराबियों में विवाद हो गया, जिसके चलते रोड एक घंटे तक जाम रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उनको खदेड़ा। इसके बाद जाम खुला। सरकार ने शराब दुकानों के अहाते तो बंद कर दिए हैं, लेकिन अब लोगों ने रोड को ही अहाता बना लिया है। कल चंदननगर शराब दुकान और कलाली के बाहर कुछ शराबियों में विवाद हो गया। वे पत्थर फेंक रहे थे। इसके चलते जिला अस्पताल से लेकर चंदननगर चौकी तक लम्बा जाम लग गया और लोग परेशान होते रहे।
वहां मौजूद लोगों को कहना था कि यहां शराबी सड़क पर ही शराब पीते रहते हंै और उनके बीच आए दिन विवाद होता रहता है। यहां से लोगों को निकलने में भी परेशानी होती है। कल जब जाम लगाने पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शराबियों की पिटाई कर दी। इसके बाद वहां से कुछ शराबी भागते नजर आए। पुलिस ने कुछ को पकड़ा भी है। बताते हैं कि एक घंटे तक रोड पर जाम लगा रहा। बाद में पुलिस ने उसे खुलवाया, जिसके चलते आने-जाने वाले लोग परेशान होते रहे। बताते हैं कि इस दौरान वहां पास ही एक नीम का पेड़ भी गिर गया था, जिसके चलते जाम खुलने में काफी परेशानी आई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved